सीबीआई ने कहा- एक्टर की मौत का इन्वेस्टिगेशन जारी है, हमारी जांच नतीजे पर पहुंचने वाली खबरें महज अटकलबाजी
बॉलीवुड, मनोरंजन, मुम्बई October 15, 2020 , by ख़बरें आप तकईडी की जांच भी जारी है, एक दिन पहले दिनेश विजन के घर छापा मारा गया
एम्स की टीम ने 29 सितंबर को फाइनल रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी थी
सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले में बयान जारी किया है। एजेंसी ने कहा है कि एक्टर की मौत के केस की जांच अभी जारी है। सीबीआई ने यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद जारी किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और वह मामले की तह तक पहुंच चुकी है।
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में जांच के बारे में सच्चाई बताई। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और उसे इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है। और, यह भी कि सीबीआई जल्द ही कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। इसके बाद सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने कहा कि ये केवल अटकलें हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच अभी भी जारी है।
एम्स की रिपोर्ट के बाद शुरू हुईं अटकलें
यह रिपोर्ट्स एम्स की उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद सामने आईं, जिनमें सुशांत मामले में मर्डर के एंगल को खारिज कर दिया गया था और कहा गया था कि ये साफतौर पर सुसाइड का मामला है। सुशांत की फैमिली के वकील विकास सिंह ने भी एम्स की इन रिपोर्ट्स पर सवाल उठाया था। विकास सिंह का कहना था कि डॉ. सुधीर गुप्ता ने सुशांत की बॉडी की फोटो देखकर पहले यह कहा था कि यह 200 प्रतिशत मर्डर है।
एम्स की रिपोर्ट में किया गया सुसाइड का दावा
डॉ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप वाली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच की थी। टीम ने पाया कि यह आत्महत्या का मामला था। इस रिपोर्ट ने पूरी तरह से मर्डर एंगल को खारिज कर दिया था। तब से, सीबीआई इसी लाइन पर जांच कर रही है। डॉ. सुधीर गुप्ता ने जांच रिपोर्ट सबमिट करते हुए कहा था- “सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला है। मर्डर पूरी तरह से खारिज हो गया।”
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स