RJD नेता के भाई की हत्या, BJP नेत्री का पति गिरफ्तार
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार February 17, 2016 , by ख़बरें आप तकसमस्तीपुर के बिथान व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव व उनके सहयोगी बिरजू यादव की अपराधियों ने मंगलवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों बाइक से बिथान जा रहे थे, तभी सिरसिया गांव के पास घात लगाये तीन अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर दोनों की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी एक ही बाइक से करेह नदी पार कर बांध होकर पूरब की ओर भाग गये. वीरेंद्र यादव नरपा पंचायत के मुखिया व राजद नेता अशोक यादव के छोटे भाई थे. इस मामले में पूर्व जिप अध्यक्ष व भाजपा नेत्री सुनीता सिंह के पति कुंदन सिंह समेत छह को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस ने सहरसा जिले के लगमा से कुंदन सिंह व बिथान से लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार किया गया है. अन्य नामजदों में बड़कू यादव, पप्पू यादव, सुनील यादव व भोला यादव शामिल हैं. घटना के बाद तनाव के मद्देनजर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी मौके पर रोसड़ा के डीएसपी व आसपास के थानों की पुलिस के साथ कैंप कर रहे हैं.
एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इसे होनेवाले पंचायत चुनाव से भी जोड़ कर भी देख रहा जा रहा है. मौके से नाइन एमएम के नौ खोखे बरामद किये गये हैं. सीमावर्ती इलाकों को सील कर छापेमारी की जा रही है.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स