

Ranchi : सेंट जेवियर्स कॉलेज में जेवियरोत्सव अपने साथ कई यादें छोड़ गया. इस दौरान कई इवेंट्स हुए, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए. फ्राइडे को डिफरेंट इवेंट्स के विनर्स, फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ्स को सम्मानित किया गया.
युवा March 10, 2014 , by ख़बरें आप तकशो के लिए की थी खास तैयारी
जेवियरोत्सव की क्रिएटिव राइटिंग इवेंट में फस्र्ट प्राइज जीतनेवाली स्टूडेंट अनन्या घोष बताती हैं कि वे लास्ट ईयर से ही इसकी प्रिपरेशन में जुटी हुई थी. बचपन से ही राइटिंग का शौक रहा है. जेवियरोत्सव में मुझे अपनी एबिलिटी दिखाने का मौका मिला. वैसे लास्ट ईयर भी इस इवेंट में पार्टिसिपेट की थी. इस साल विनर बनने से काफी उत्साह बढ़ा है. आगे और अच्छा करने के लिए मेहनत करूंगी.
बचपन से है डांस करने का शौक
स्टूडेंट आरती पांडेय बताती हैं कि उसे जेवियरोत्सव का बेसब्री से इंतजार था. इस प्रोग्राम के डांस इवेंट के लिए काफी मेहनत की थी. इस फेस्टिवल में हमें परफॉर्मेंस देने के लिए भले ही पांच मिनट दिए जाते हैं, पर इसके लिए हम कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. आखिर बेहतर परफॉर्म जो करना है.
मौका मिला तो दिखा टैलेंट
जेवियरोत्सव में अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीतनेवाली तुहीना को भी बचपन से ही सिंगिग का शौक है. वो कहती हैं कि पढ़ाई की वजह से रियाज के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाती हूं, पर जेवियरोत्सव में मुझे अपनी सिंगिंग एबिलिटी दिखाने का मौका मिला. इस फेस्ट के लिए कई दिनों तक रिहर्सल की. वैसे भी स्टेज में परफॉर्मेंस देने का अलग ही आनंद आता है. मेरे विचार से जेवियरोत्सव एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां स्टूडेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है.
पढ़ाई और डांस साथ-साथ
स्टूडेंट हसन ने भी कॉलेज के एनुअल फेस्ट के लिए काफी तैयारी की थी. रॉक शो करने के शौकीन हसन बताते हैं कि बचपन से ही वे पढ़ाई के साथ डांस करते आ रहे हैं. जब जेवियरोत्सव में स्टेज पर परफॉर्मेंस देने का मौका मिला तो दिल खुश हो गया, क्योंकि मेरा मकसद जो पूरा हुआ था.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स