NSA अजीत डोभाल ने पटना में की DGP केएस द्विवेदी के साथ बैठक, मीटिंग के बाद नालंदा रवाना
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार September 8, 2018 , by ख़बरें आप तकराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज शनिवार को विशेष विमान से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डीजीपी समेत कई वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनके साथ उनकी पत्नी भी पटना आई हैं. अजीत डोभाल अपने निजी दौरे पर बिहार आए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बिहार के डीजीपी के साथ मीटिंग की. दोनों अधिकारियों के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस बैठक के बाद डोभाल एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से अपने कारकेड के साथ निकल गये और इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.
नालंदा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गयाआपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जानकारी के मुताबिक डोभाल अपनी यात्रा के दौरान डोभाल नालंदा जिले के खण्डहर और राजगीर पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने नालंदा खण्डहर की बारीकी से अवलोकन किया. सुरक्षा सलाहकार के आगमन को लेकर नालंदा में सुरक्षा काफी कड़ी थी. एसपी सुधीर कुमार पोरिका भी मौजूद थे.
नालंदा खण्डहर को देखने के बाद डोभाल राजगीर भी जायेंगे. उनकी ये यात्रा पूरी तरह से निजी बताई जा रही है. डोभाल के पटना आगमन को लेकर पटना के एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. पटना एयरपोर्ट पर डीजीपी केएस द्विवेदी ने उनकी आगवानी की.राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग संविधान होना संभवत: एक ‘भूल’ थी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संप्रभुता से कभी समझौता नहीं किया जा सकता.
डोभाल ने कश्मीर पर यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब उच्चतम न्यायालय संविधान के अनुच्छेद 35-ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. अनुच्छेद 35-ए के तहत जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासियों को खास तरह के अधिकार और कुछ विशेषाधिकार दिए गए हैं.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स