Comments Off on #MeToo विवाद पर एमजे अकबर ने आखिर दे दिया इस्तीफा, कई दिनों से चल रही थी खींच-तान 1

#MeToo विवाद पर एमजे अकबर ने आखिर दे दिया इस्तीफा, कई दिनों से चल रही थी खींच-तान

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

सेंट्रल डेस्क. बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. #MeToo कैंपेन के में कई महिलाओ की ओर से लगाए गए आरोपों से घिरे नरेन्द्र मोदी सरकार के विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने इस्तीफा दे दिया हैं. उन्होंने विदेश राज्य मंत्री के अपने पद से आज इस्तीफा दिया हैं. बता दे कि एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
15 महिला पत्रकारों ने लगाया है आरोप
बता दे कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर करीब 15 महिला पत्रकारों ने #MeToo के जरिये यौन शोषण और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं एमजे अकबर ने इन सभी आरोपों को राजनीतिक करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि ये सारे आरोप उनपर अगले साल होने वाले चुनावों की वजह से एक एजेंडों के तहत लगाया गया है. आपको बता दे कि अकबर पर आरोप लगने के बाद से हीं विपक्षी पार्टियां लगातार अकबर के इस्तीफे की मांग कर रही हैं.
रविवार को अकबर ने दी थी सफाई
अकबर ने रविवार को अपनी सफाई देते हुए कहा, ‘मुझपर लगे आरोप गलत, मनगढ़ंत और आधारहीन हैं. इससे मेरी इमेज को बहुत नुकसान पहुंचा है. आम चुनावों से कुछ महीने पहले ही ये तूफान क्यों उठा है? क्या यह कोई एजेंडा है?आप जज हैं. ये झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, ताकि मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘झूठ के पांव नहीं होते, लेकिन इसमें जहर होता है. जिससे उन्माद फैलाया जा सकता है. ये आरोप परेशान करने वाले हैं.
आपको बता दे कि अकबर पर प्रिया रमानी, गजाला वहाब जैसी कई महिलाओ ने अपने टविटर अंकाउंट पर पोस्ट के जरिए मी टू के साथ अकबर पर बंभीर आरोप लगाए थे. वहीं आज भी एक महिला पत्रकार ने उपनर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने उपर लगे आरोपो को लेकर एमजे अकबर ने कानूनी कार्रवाइ्र करने की बात भी कहीं है.

Back to Top

Search