Comments Off on ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-11,बढ़ेंगी इंटरनेट स्पीड 1

ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-11,बढ़ेंगी इंटरनेट स्पीड

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (ISRO) ने बुधवार को एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए देश का सबसे भारी सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। दक्षिणी अमेरिका के फ्रेंच गुयाना के एरियानेस्पेस से बुधवार अल सुबह इसरो ने इस सैटेलाइट को लॉन्च किया। इसरो द्वारा लॉन्च GSAT-11 अब का सबसे वजनी सैटेलाइट है।
इसकी लॉन्चिंग के बाद देश में इंटरनेट स्पीड तेज करने में मदद मिलेगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बताया कि करीब 5,854 किलोग्राम वजन का GSAT-11 देशभर में ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। यह ISRO का बनाया अब तक का सबसे अधिक वजन वाला उपग्रह है।
सैटेलाइट की खास बातें और फायदा
1- इस सैटेलाइट को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर कहा जा रहा है। इस सैटेलाइट के काम शुरू करने के बाद देश में इंटरनेट स्पीड में क्रांति आ जाएगी। GSAT-11 के जरिए हर सेकंड 100 गीगाबाइट से ऊपर की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिलेगी।
2- GSAT-11 में 40 ट्रांसपोर्डर कू-बैंड और का-बैंड फ्रीक्वेंसी में है। इसकी सहायता से हाई बैंडविथ कनेक्टिविटी 14 गिगबाइट/सेकेंड डेटा ट्रांसफर स्पीड संभव है।
3- इस सैटलाइट की खास बात है कि यह बीम्स को कई बार प्रयोग करने में सक्षम है,जिससे पूरे देश के भौगोलिक क्षेत्र को कवर किया जा सकेगा। इससे पहले के जो सैटलाइट लॉन्च किए गए थे उसमें ब्रॉड सिंगल बीम का प्रयोग किया गया था जो इतने शक्तिशाली नहीं होते थे कि बहुत बड़े क्षेत्र को कवर कर सकें।
4- GSAT-11 में चार उच्च क्षमता वाले थ्रोपुट सैटलाइट हैं,जो अगले साल से देश में हर सेकंड 100 गीगाबाइट से ऊपर की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देंगें। ग्रामीण भारत में इंटरनेट क्रांति के लिहाज से यह सैटलाइट उल्लेखनीय कदम है।

Back to Top

Search