Comments Off on IPL की नई नवेली टीम राजकोट का ‘कप्तान’ कौन बनेगा, रैना या मैक्कलम? 1

IPL की नई नवेली टीम राजकोट का ‘कप्तान’ कौन बनेगा, रैना या मैक्कलम?

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

आईपीएल से जुड़ी दो नई टीमों राजकोट और पुणे ने अपने अहम खिलाड़ी चुन लिए हैं। इंटेक्स फ्रेंचाइजी वाली राजकोट टीम में टीम इंडिया के सुरेश रैना और कीवी खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलम के रूप में बड़े नाम शामिल हैं।
राजकोट की कप्तानी के लिए इन दोनों के बीच की दौड़ देखने को मिल सकती है। रैना को ड्राफ्ट प्रणाली से राजकोट फ्रेंचाइजी ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
रैना इससे पहले नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की गैरमौजूदगी में कुछ मौकों पर सीमित ओवरों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं जबकि कुछ मौकों पर उन्होंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान भी संभाली है।
पुणे टीम ने धोनी को चुना है और वही कप्तानी के लिए स्वाभाविक पसंद भी हैं। राजकोट की फ्रेंचाइजी की नजरें निश्चित तौर पर रैना पर ही टिकी होगी जिन्होंने आईपीएल-8 में शानदार प्रदर्शन किया है।
स्थानीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी राजकोट की टीम में हैं लेकिन वह कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हैं। कप्तानी की दौड़ में एक अन्य दावेदार न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम हैं जो आईपीएल के दूसरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई कर चुके हैं।
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सुक्षाव दिया कि राजकोट में भारतीय कप्तान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों को जानने वाले को कप्तान बनाना तर्कसंगत फैसला होगा। गावस्कर ने कहा, ‘आईपीएल में यह तर्कसंगत होगा कि टीम के पास भारतीय कप्तान हो। वह स्थानीय खिलाड़ियों को जानता है। स्थानीय खिलाड़ियों के मजबूत और कमजोर पक्षों को जानता है। और अगर आप ब्रेंडन मैकुलम को कप्तान बनाते हो तो भारतीय कोच की जरूरत पड़ेगी।’

Back to Top

Search