Comments Off on INDvsENG 5th TEST Day2 LIVE: स्टोक्स ने दिया भारत को बड़ा झटका, 49 रन पर विराट कोहली आउट 4

INDvsENG 5th TEST Day2 LIVE: स्टोक्स ने दिया भारत को बड़ा झटका, 49 रन पर विराट कोहली आउट

क्रिकेट जगत, खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी मुश्किल में पड़ गई है। टी ब्रेक के बाद भारत ने कुल 4 विकेट खो दिए हैं। एंडरसन ने रहाणे और पुजारा को आउट किया। इससे पहले दूसरा सेशन खत्म होने के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए थे।
इससे पहले इंग्लैंड पहली पारी में 332 रन पर ऑलआउट हो गया। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 89 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट, रवींद्र जडेजा को मिले। वहीं बुमराह और ईशांत के नाम 3-3 विकेट रहे। इससे पहले जडेजा ने ब्रॉड को आउट करके बटलर के साथ उनकी 90 रनों की मजबूत पार्टनरशिप को तोड़ा।
पहला सेशन खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने आठ विकेट गंवाकर 304 रन बनाए थे। इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने आदिल रशीद को LBW आउट कर भारत को आठवां विकेट दिलाया था। लेकिन उसके बाद बटलर और ब्रॉड क्रीज पर जम गए। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत के बाद 181 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे।
ब्रॉड की गेंद पर हनुमा विहारी को एलबीडब्ल्यू दिया गया। जहां हनुमा ने तुरंत रिव्यू लिया। भारत को इसका फायदा भी मिला।
(WICKET)- एंडरसन ने भारत को दिया और बड़ा झटका। अजिंक्य रहाणे शून्य पर कुक को आसान कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर हुआ- 104/4
(WICKET)- भारत को लगा बड़ा झटका। एंडरसन के गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (37) हुए कैच आउट।
(WICKET)- सैम करन की गेंद पर के एल राहुल पूरी तरह बीट होकर बोल्ड हो गए। राहुल ने 37 रन बनाए। राहुल के बाद कोहली क्रीज पर आए हैं। भारत का स्कोर हुआ- 70/2
(दूसरा सेशन खत्म)- दूसरे दिन के खेल का दूसरा सेशन खत्म हो गया है। भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। के एल राहुल (35) और पुजारा (15) क्रीज पर मौजूद हैं।
(WICKET)- भारत को लगा पहला झटका। स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदार गेंद पर शिखर धवन LBW आउट हो गए। उन्होंने 3 रन बनाए।
(इंग्लैंड की पारी खत्म)- जडेजा ने जोस बटलर को 89 रन पर किया आउट। इसी के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 332 रन। जडेजा को मिला 4 विकेट, ईशांत और बुमराह के नाम 3-3 विकेट।
(WICKET)- रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने हवा में शॉट खेला और के एल राहुल ने शानदार कैच लपक लिया। ब्रॉड 38 रन बनाकर आउट हुए।
(पहला सेशन खत्म)- जोस बटलर (63) औरप स्टुअर्ट ब्रॉड (36) की 90 रनों की पार्टनरशिपर के बल पर पहला सेशन खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 304 रन बना लिए हैं।
जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड (24) के साथ मिलकर उन्होंने इंग्लैंड का स्कोर 280 पर पहुंचा दिया है।
जोस बटलर के साथ क्रीज पर टिके स्टुअर्ट ब्रॉड और इसी के साथ इंग्लैंड ने 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
बुमराह की गेंद पर आदिल रशीद LBW आउट हुए। रशीद ने 51 गेंद पर 15 रन बनाए। रशीद के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर आए।
इंग्लैंड के 200 रन पूरे रशीद और बटलर क्रीज पर मौजूद
दूसरे दिन का खेल शुरू, क्रीज पर बैटिंग के लिए आए जोस बटलर और आदिल रशीद। इंग्लैंड का स्कोर- 198/7

Back to Top

Search