IDBI बैंक ने निकाली बंपर भर्ती, आप भी कर सकते हैं आवेदन
कैरियर November 20, 2016आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने एग्जिक्यूटिव के कुल 500 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां तीन साल के अनुबंध पर आधारित होंगी। बैंक ने इन पदों पर नियुक्तियां करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां आगे पढ़ें।
एग्जिक्यूटिव, कुल पद : 500
सामान्य, पद : 245
एससी, पद : 85
एसटी, पद : 40
ओबीसी, पद : 130
योग्यता-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त हो।
एससी, एसटी और दिव्यांग 55 फीसदी अंकों के साथ यह डिग्री प्राप्त होने पर भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (1 अक्तूबर 2016 को)-
न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। यानी आवेदक का जन्म 2 अक्तूबर 1991 से पहले और 1 अक्तूबर 1996 के बाद नहीं होना चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी आवेदकों को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।
मासिक वेतन- पहले साल 17,000 रुपये, दूसरे साल 18,500 रुपये और तीसरे साल 20,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया-
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा में रीर्जंनग, वर्किंग इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से संबंधित 150 सवाल पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत जवाब पर एक चौथाई (0.25) अंक काट लिया जाएगा। प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यहां होगा परीक्षा का आयोजन-
अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, बेंगलुरु, बेलगांव, भुवनेश्वर, कोयम्बटूर, चेन्नई, चंडीगढ़, गुवाहटी, ग्वालियर, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, कोच्चि, लखनऊ, मदुरै, मैंगलोर, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम।
आवेदन शुल्क-
700 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 150 रुपये।
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिग के माध्यम से कर सकते हैं।
खास तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2016
आवेदन का प्रिंट निकालने की अंतिम तारीख : 15 दिसंबर 2016
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख : 06 जनवरी 2017
वेबसाइट : www.idbi.com
रीसेंट कमेंट्स