Comments Off on GST पर बड़ी राहत, सरकार ने ज्वेलर्स और छोटे कारोबारियों को दी दिवाली गिफ्ट 6

GST पर बड़ी राहत, सरकार ने ज्वेलर्स और छोटे कारोबारियों को दी दिवाली गिफ्ट

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर लगातार निशाने पर रही केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले शुक्रवार को आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में बड़ी राहत की घोषणा की है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जीएसटी कौंसिल की बैठक में सरकार ने छोटे कारोबारियों और ज्वेलर्स को राहत दी है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही एक कार्यक्रम के दौरान जीएसटी में बड़ी राहत के संकेत दिये थे. मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि अगर जरूरी लगता है तो सरकार जीएसटी में बड़े बदलाव करेगी.
जीएसटी परिषद ने डेढ़ करोड़ तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को हर महीने रिटर्न दाखिल करने से छूट दे दी है. अब कारोबारियों को हर महीने नहीं बल्कि तीन महीने पर रिटर्न दाखिल करना होगा. इसके अलावा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए रत्न और गहनों को जीएसटी नोटिफिकेशन के दायरे से बाहर कर दिया है. अब इसके लिए नया नोटिफिकेशन लाया जाएगा. मालूम हो कि जीएसटीएन में गड़बड़ी पर गौर करने के लिये बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की अगुवाई में मंत्रियों का समूह गठित किया गया है.
सरकार के रडार पर 5,800 शेल कंपनियां, नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा कराये थे 4,574 करोड़ आैर निकाले भी
सरकार ने 50 हज़ार रुपये से ज़्यादा की कीमत के सोने के ज़ेवर खरीदते समय पैन नंबर बताने की शर्त हटा दी है. यानी अब सरकारी निगरानी से डरे बिना जितना चाहे सोने के ज़ेवर खरीदा जा सकता है. पहले मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत यह जरूरी बना दिया गया था कि जेवर खरीदते समय पैन नंबर बताना जरूरी था. इस बड़े नियम के बाद सोना व्यापारियों को लग रहा था कि उनकी दीवाली चौपट हो जाएगी. क्योंकि लोग सरकार की नजर से बचने के लिए सोने के आभूषण नहीं खरीदेंगे. बैठक के बाद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बताया कि जीएसटी परिषद के निर्णयों से बिहार के कारोबारियों को सर्वाधिक लाभ मिला है.

Back to Top

Search