Comments Off on Dear Zindagi ने भारत में रिलीज होने से पहले ही कमाए करीब सवा करोड़ 1

Dear Zindagi ने भारत में रिलीज होने से पहले ही कमाए करीब सवा करोड़

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, हॉलीवुड, हॉलीवुड गैलरी

इंग्लिश विंग्लिश’ की सफलता के बाद निर्देशक गौरी शिंदे इस बार एक ऐसी लड़की की कहानी लेकर आई हैं जिसकी जिंदगी कहने को तो बड़ी फास्ट है लेकिन उसके रिश्तों के कोने खाली हैं। उलझनो से भरी कायरा (आलिया भट्ट) की जिंदगी का एक ही मकसद है अपनी खुद की फ्लेज फिल्म शूट करना।
कायरा एक कैमरा वुमन है, एड फिल्म शूट करती है लेकिन अब वो एक सिनेमेटोग्राफर बनना चाहती है। उसको मौका देता है एक प्रोड्यूसर रघुवेंद्र (कुनाल कपूर) जिसके साथ वो एक फिल्म के लिए अमेरिका जाने वाली है। लेकिन अमेरिका जाने से एक दिन पहले उसको रघुवेंद्र के एक्स लवर के बारे में पता चलता है। रघुवेंद्र के चक्कर में कायरा, सिड (अंगद बेदी) के लव प्रपोजल को पहले से ठुकरा चुकी है।मुंबई में रहने वाली कायरा की अपने पेरेंट्स से भी नहीं बनती, जो गोवा में रहते हैं। एक दिन कायरा को इमरजेंसी में अपना घर छोड़कर गोवा में अपने पेरेंट्स के पास जाना पड़ता है। यहां उसकी जिंदगी में एंट्री होती है डॉ. जहांगीर खान की जो कि एक साइकेट्रिस्ट है। जहांगीर उसको समझाता है कि उसे अपनी जिंदगी को समझना होगा, अपने रिश्तो को अपनाना होगा। धीरे-धीरे कायरा को ये बातें समझ आने लगती हैं और उसके रिश्ते भी सामान्य होने लगते हैं। तभी कायरा की जिंदगी में एक सिंगर रूमी (अली जफर) की एंट्री होती है, जिसे वो पसंद करती है लेकिन कन्फयूज है। तब कायरा से बात करके जहांगीर को उसके अतीत के बारे में पता चलता है, जिसपर उसके बचपन की कुछ बातों का गहरा असर पड़ता है।
फिल्म में आलिया की एक्टिंग जबरदस्त है और शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी रही है। ये फिल्म एक उतसुक्ता के साथ शुरू होती है। कायरा की काफी सारी बातों और उलझनो से शायद आप रिलेट भी करेंगे लेकिन गौरी शिंदे की लास्ट फिल्म की तरह ये फिल्म बहुत सारी उम्मीद और आशाएं देकर नहीं जाती। फिल्म काफी लंबी है और कई बार ये लगता है कि लेक्चर बंद करो और फिल्म को भी।
फिल्म में एंटरटेनमेंट की बहुत कमी है। उम्मीद थी कि आलिया और किंग खान की जोड़ी कुछ अलग किस्म के रंग भरेगी लेकिन फिल्म ने इस प्वॉइंट पर निराश किया है।

Back to Top

Search