Comments Off on CBSE JEE Mains का रिजल्ट जारी, 11.33 लाख में 2.31 लाख परीक्षार्थी सफल, AP के भोगी सूरज कृष्‍णा टॉपर 2

CBSE JEE Mains का रिजल्ट जारी, 11.33 लाख में 2.31 लाख परीक्षार्थी सफल, AP के भोगी सूरज कृष्‍णा टॉपर

कैरियर, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

सीबीएसई की ओर से JEE Mains का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. परीक्षार्थी jeemain.nic.in/ पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश के भोगी सूरज कृष्‍णा जेईई मेन्स परीक्षा में देशभर में टॉपर बने.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन–मेन (जेईई मेन) का रिजल्‍ट जारी किया, जिसमें कुल 2,31,024 परीक्षार्थी सफल रहे. 11,35084 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी JEE Advance 2018 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे. सीबीएसई ने 15 और 16 अप्रैल को JEE Mains की ऑनलाइन परीक्षा ली थी, जबकि आठ अप्रैल को ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था.
विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश की सूरज कृष्ण जेईई मेन्स परीक्षा में देशभर में टॉपर
आंध्र प्रदेश की भोगी सूरज कृष्‍णा ने जेईई के अखिल भारतीय रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि दूसरा स्थान भी आंध्र प्रदेश के ही केवीआर हेमंत को ही मिला है. वहीं, तीसरा स्थान राजस्थान के पार्थ लथूरिया ने पाया है. दिल्ली के सिमरनजीत को नौवां स्थान मिला है.
टॉप 10
1. भोगी सूरज कृष्णा – आंध्र प्रदेश
2. के वी आर हेमंत कुमार – आंध्र प्रदेश
3. पार्थ लतुरिया – राजस्थान
4. प्रणव गोयल – हरियाणा
5. गट्टू मित्राया – तेलंगाना
6. पवन गोयल – राजस्थान
7. भास्कर अरुण गुप्ता – राजस्थान
8. दाकारापु भारत – आंध्र प्रदेश
9. सिमरप्रीत सिंह सलूजा – दिल्ली
10. गोसूला विनायक श्रीवर्धन – तेलंगाना
Jharkhand : डीपीएस के प्रतीक बने स्‍टेट टॉपर
जेईई मेन्‍स की परीक्षा में झारखंड के 30 हजार बच्चे शामिल हुए. इनमें डीपीएस के प्रतीक परवार ने 360 में से 316 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. दूसरे स्थान पर हर्षित अग्रवाल रहे. राज्य भर में रांची से 1500, जमशेदपुर से 1000, धनबाद, देवघर, बोकारो और अन्य जगहों से 2000 बच्चे जेईई एडवांस के लिए सफल हुए हैं.
Bihar : अतुल्य को 17वां स्थान
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (जेईई मेन 2018) परीक्षा में बिहार के अतुल्‍य कुमार वर्मा को 17वां स्‍थान प्राप्‍त हुआ है. पटना के बाकरगंज के रहने वाले अतुल्य कुमार वर्मा ने 360 में से 338 अंक हासिल किये हैं. जेईई मेन में बिहार में 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं पटना के आनंद सुपर-30 का दावा है कि उनके संस्थान के सभी 30 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस के लिए क्ववालिफाई किया है. उधर, अभयानंद सुपर 30 संस्थान के 29 में से कुल 26 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस संस्थान के रवि कुमार सुमन को एससी कैटगरी में देशभर में 35वां स्थान मिला है, जबकि सत्येश राज को पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में 30वां स्थान प्राप्त हुआ है.
सामान्‍य के लिए 74 अंक रहा कट ऑफ मार्क्स
इस बार जेईई मेंस में सामान्‍य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स 74 रहा. भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित विषय के 360 अंकों में से यह कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया है. 2017 में कट ऑफ 81 नंबर था. घोषित नतीजे में सामान्य श्रेणी में 1,11,275 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. ओबीसी, एनसीएल श्रेणी में 65,313, अनुसूचित जाति में 34,425, अनुसूचित जनजाति में 17,256 और पीडब्ल्यूडी में 2,755 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इन बच्चों को जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन देने का निर्देश दिया गया है.
वर्ग के अनुसार कट ऑफ मार्क्‍स
वर्ग- कट ऑफ – कुल अंक
सामान्य वर्ग – 74 – 360
ओबीसी/एनसीएल – 45 – 360
अनुसूचित जाति – 29 – 360
अनुसूचित जाति – 24 – 360
पीडब्ल्यूडी – 35 – 360
देश भर के NIT, IIT और अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Tech/BE/B.Arch कोर्सेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाती है. इसके अलावा देश के बहुत से निजी संस्थान भी जेईई मेन रिजल्ट का स्कोर स्वीकार करते हैं. इसके अलावा देश की तमाम आईआईटी में दाखिला जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है. जेईई मेन में आपका प्रदर्शन ही जेईई एडवांस में आपको एंट्री दिलायेगा.

Back to Top

Search