Comments Off on 0

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में पिछले एक पखवाड़े के दौरान तेज बढ़ोतरी के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.06 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 2.94 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 61.13 रुपये प्रति लीटर की जगह 62.19 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। डीजल की कीमत 48.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50.95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
इससे पहले 16 अप्रैल से पेट्रोल की कीमत में 74 पैसे तथा डीजल में 1.30 रुपये प्रति डॉलर की कटौती की गई थी।
आईओसीएल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों तथा डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर के अनुरूप दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में घरेलू बाजार में भी बदलाव किए गए हैं।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की नई दरें इस प्रकार होंगी
पेट्रोल
महानगर………………पुरानी दर……………..नई दर (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली…………………..61.13………………62.19
कोलकाता………………64.9०………………65.73
मुंबई……………………65.63………………66.71
चेन्नई…………………..60.58………………61.64
डीजल
महानगर…………पुरानी दरें………….नई दरें
दिल्ली……………48.01…………….50.95
कोलकाता……….50.48…………….52.97
मुंबई……………..53.49…………….56.61
चेन्नई…………….48.76…………….51.78

Back to Top

Search