Comments Off on 8 नवंबर को मोदी सरकार के खिलाफ रैली करेंगे लालू 1

8 नवंबर को मोदी सरकार के खिलाफ रैली करेंगे लालू

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर पूरे बिहार में रैली करने का ऐलान किया है. लालू यादव ने आज कहा कि वे इस रैली के माध्यम से केंद्र सरकार की गलत नीतियों और नोटबंदी का हिसाब मागेंगे.
राजद सुप्रीमो ने कहा कि पिछले साल 8 नवंबर को ही मोदी सरकार ने पूरे देश में नोटबंदी का एलान किया था और अब एक साल पूरा हो रहा है. पूरे बिहार में रैली आयोजित कर राजद पूछना चाहता है कि नोटंबदी से क्या फायदा हुआ. उन्होंने कहा, पार्टी का मानना है कि नोटबंदी की वजह से छोटे-छोटे व्यापारी परेशान हुए हैं और उद्योग-धंधे चौपट हो गये हैं. साथ ही बिहार में कई छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी है.
गौरतलब हो कि इससे पहले लालू प्रसाद ने 27 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ और देश बचाओ रैली का आयोजन किया था. इस रैली में लालू प्रसाद ने केेंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था. राजद की उक्त रैली में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, कांग्रेस के नेेता गुलाम नबी आजाद, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया था.

Back to Top

Search