Comments Off on 7वें वेतनमान को लेकर गठित आयोग ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट, केंद्र की तर्ज पर दिया जाना है लाभ 3

7वें वेतनमान को लेकर गठित आयोग ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट, केंद्र की तर्ज पर दिया जाना है लाभ

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार में सातवें वेतनमान का लाभ राज्य कर्मियों को देने के लिए जीएस कंग की अध्यक्षता में गठित वेतन आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी है. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर वेतनमान दिये जाने पर राज्य कैबिनेट अपनी सहमति देगी. गौर हो कि केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाना है.
राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सर्वानुमति बनाने के लिए केंद्र को पहल करनी चाहिए
जानकारी के अनुसार आयोग की रिपोर्ट में भत्ते की चर्चा नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार का भत्ते पर निर्णय आना बाकी है. भत्ते को छोड़ दें तो राज्य कर्मियों के वेतन में 18 से 22 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है. वहीं, राज्य वेतन आयोग के अध्यक्ष जीएस कंग ने कहा कि केंद्र की तर्ज पर वेतन में बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि सातवां वेतनमान कब से लागू होगा, इसे सरकार तय करेगी.

Back to Top

Search