Comments Off on 7वां वेतन इसी साल के 1 जनवरी से होगा प्रभावी-नीतीश 5

7वां वेतन इसी साल के 1 जनवरी से होगा प्रभावी-नीतीश

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ने के दौरान नीतीश कुमार विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इन्हें सुनने की आदत नहीं है. जब मन करे सदन में चले आते हैं और कभी भी भाग जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सातवें वेतन आयोग को लेकर कुछ लोगों द्वारा कान भरने और भड़काने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि जैसे बिहार में 6वां वेतनमान लागू हुआ था, वैसे ही सातवां भी लागू होगा. केंद्र और राज्य का अपना-अपना वेतनमान है, अपना-अपना तरीका है. उन्होंने कहा कि किसी ने बात फैला दी कि शिक्षकों को नहीं मिलेगा. बताइए भला. राज्य सरकार ने बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव जी एस कंग की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने फिटमेंट कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद सबको सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ भड़काने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसी साल के एक जनवरी से सबको सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जायेगा. लाभ देने के लिये सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और लगी हुई है. मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरते हुए कई मीडिया संस्थान के पत्रकारों को भी आडे हाथों लिया. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बिहार सरकार के प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के कई कारणों को गिनाया और कहा कि बहुत जल्द हर जगह सात निश्चय के विकास दिखने लगेंगे

Back to Top

Search