Comments Off on 58 दलित इंजीनियरिंग छात्रों की पढ़ाई पर लगा ग्रहण हटा 4

58 दलित इंजीनियरिंग छात्रों की पढ़ाई पर लगा ग्रहण हटा

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

भुनेश्वर के राजधानी इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई कर रहे चम्पारण के 58 दलित छात्रों की पढ़ाई अब छात्रवृत्ति के अभाव में नहीं रुकेगी। राज्य सरकार के छात्रवृत्ति निर्गत किए जाने से इनकी पढ़ाई पर लगा ग्रहण समाप्त हो गया। गुरुवार को छात्रवृत्ति निर्गत किए जाने की जानकारी मिलने से छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल है। जिन छात्रों की आगे की पढ़ाई पर कॉलेज प्रबंधन ने रोक लगा दी थी, उनमें 42 पश्चिम चम्पारण के और 16 पूर्वी चम्पारण के हैं।
कॉलेज के छात्र व पश्चिम चम्पारण के नौतन थाने के धूमनगर निवासी शेखर राम ने बताया कि अभी शाम में ही कॉलेज के साथियों ने छात्रवृत्ति राशि कॉलेज में भेजने की जानकारी दी है। शेखर ने बताया कि उसको लेकर करीब पांच दर्जन साथियों की आगे की पढ़ाई पर इंजीनियरिंग कॉलेज ने रोक लगायी थी। खुशी है कि सरकार ने तुरंत छात्रवृत्ति दे दी। इससे उनका सत्र बर्बाद होने से बच गया।
छात्रवृत्ति के लिए उनलोगों ने कल्याण विभाग में काफी पहले आवेदन दिया था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण हमें जिल्लत झेलनी पड़ी। उसने बताया कि वह और उसके साथी अमर कुमार, अशोक कुमार, विपिन पासवान, दीपक कुमार पासवान, कविता कुमारी, राहुल कुमार समेत अन्य से हम संपर्क कर रहे हैं।वहीं पूर्वी चम्पारण के पहाड़पुर के लौकाहां निवासी छात्र लोकनाथ कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति के अभाव में कॉलेज प्रशासन ने फोर्थ सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया था।
इधर, पश्चिम चम्पारण के जिला कल्याण अधिकारी राजेन्द्र चौबे ने बताया कि इन सभी छात्रों के आवेदन की जांच कर नियमानुकूल अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने पैसा निर्गत कर दिया है। जिला से इन छात्रों के लिए जो किया जाना था, उतना यहां विभाग ने कर दिया है।उड़ीसा के इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों के नाम काटे जाने की कोई सूचना जिला प्रशासन के पास नहीं आई है। छात्रवृत्ति राशि को लेकर जिले के 16 छात्रों की सूची राज्य सरकार के विशेष सचिव को भेजी जा चुकी है।

Back to Top

Search