Comments Off on 500 और 1000 रुपये के नोट की परेशानी से बचने के ये है उपाय 4

500 और 1000 रुपये के नोट की परेशानी से बचने के ये है उपाय

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन और नकली करेंसी को रोकने के लिए आज आधी रात को 500 और 1000 रुपये के करेंसी के नोटों का चलन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस घोषणा के बाद आम लोग किसी भी पैनिक की स्थिति से बचने के लिए हम आपको बता रहे हैं, कि 500 और 1000 रुपए के नोट का क्या करें।
ज्यादा से ज्यादा खरीदारी कार्ड से करें
इसके अलावा किसी दिक्कत से बचने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा खरीदारी कार्ड के जरिए करें। या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें। ऐसे में आपके पास 500 और 1000 रुपए के अलावा जो नोट हैं, वह किसी इमरजेंसी सिचुएशन में काम आएंगे।
बड़े लेनदेन के लिए करे चेक और ड्राफ्ट का इस्तेमाल
सरकार द्वारा किये गये इस बड़े फैसले से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी बड़े मौद्रिक लेनदेन के लिए बैंको में सभी प्रकार के चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से स्वीकारे जायेंगे।
इंटरनेट बैंकिंग और ई वॉलेट का करें इस्तेमाल
लोगों अब अपनी खरीदादरी के लिए अधिक से अधिक इंटरनेट बैंकिंग और पेटीएम के माध्यम से खुदरा स्थानों पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते है। जनरल स्टोर, पेट्रोल पंप और छोटे बड़े स्टोर मोबाइल के माध्यम से इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
देश में इस समय 2 लाख से ज्यादा एटीएम और 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 2 लाख से ज्यादा एटीएम हैं। जबकि 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं। आप नोट बदलने के लिए किसी भी बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।
10 दिसंबर से आएंगे नए नोट
इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा है कि 500 और 2000 रुपए के नोट बाजार में 10 दिसंबर से सरकार लाने की तैयारी में भी है। ऐसे में पुराने नोट हटने के बाद नए नोट आपको बाजार में मिलेंगे।

Back to Top

Search