Comments Off on 50 दिन पूरे होने पर नोटबंदी पर नीतीश लेंगे अंतिम फैसला : वशिष्ठ 8

50 दिन पूरे होने पर नोटबंदी पर नीतीश लेंगे अंतिम फैसला : वशिष्ठ

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

नोटबंदी पर बिहार में लगातार सियासत जारी है. बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि पार्टी नोटबंदी के मामले में केंद्र सरकार द्वारा लिये गये फैसले पर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद स्थिति सामान्य होने में 50 दिन लगने की बात कही थी. अब 50 दिन पूरे होने के बाद इस मुद्दे पर नीतीश कुमार अंतिम फैसला करेंगे. हालांकि इस फैसले पर पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समर्थन की मुहर लगा चुके हैं.
दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव ने लगातार केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा है. लालू ने कहा कि नोटबंदी के विरोध में पार्टी 28 दिसंबर को धरना देगी. लालू की मानें तो उस धरना में नीतीश को भी बुलाया जायेगा. गौरतलब हो कि नोटबंदी के बाद महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार ने इसका समर्थन किया था.

Back to Top

Search