Comments Off on पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक समाप्त, करीब 57 प्रतिशत पड़े वोट 1

पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक समाप्त, करीब 57 प्रतिशत पड़े वोट

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, विधान सभा

बिहार विधान सभा की 243 में से 49 सीट के लिए आज प्रथम चरण का मतदान हिंसा की छिटपुट घटना को छोड़ कर अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

सबसे अधिक 61.32 प्रतिशत मतदान खगड़िया मेंं हुआ है। आज मतदान के दौरान हवाई निगरानी के लिए पांच हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली गई और पहाड़ी इलाके में निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ दियारा इलाके में 33 मोटरयुक्त नौकाओं के जरिए गश्त की गई।

मतदान भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, समस्तीपुर में 49 सीटों के लिए हो रहा है। जमुई विधानसभा के बूथ नंबर 156 पर राजद व राजग कार्यकताओं में मारपीट की भी सूचना है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस वारदात के बाद मतदान को थोड़ी देर के लिए बंद भी करना पड़ा।
जिलेवार मतदान प्रतिशत निम्न हैः
* समस्तीपुर में 60 %
* बेगुसराय में 59 %
* खगड़िया में 61.32 %
* भागलपुर में 56%
* बांका में 58 %
* मुंगेर में 55 %
* लखीसराय में 54 %
* शेखपुरा में 55 %
* नवादा में 53 %
* जमुई में 57%
पूरी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए 49 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 एक्पेंडिंग आब्जर्वर, दस-दस पुलिस एवं जागएकता पर्यवेक्षक, 2,600 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 935 वीडियो कैमरे, 339 एंड्रायड मोबाइल फोन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 576 जगहों पर लाइव वेब कास्टिंग का भी इंतजाम है। मतदान के लिए बनाए गए कुल 13,212 मतदान केंद्रों पर 63,624 मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी है। उधर बांका बूथ संख्या 40 में ईवीएम खराब होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। जमुई में भी कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है जिसे ठीक कर मतदान कराया जा रहा है। मुंगेर सदर के कुरम्बा गांव स्थित बूथ पर पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई जिसके कारण मतदान बाधित हुआ। हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी जगह दूसरे अधिकारी को भेजा गया तब जाकर मतदान शुरू हो पाया।
मोरवा (135) में 143, 91 और 64 नं बूथ पर खराब मशीन को बदला गया। मोहीउद्दीननगर (137) के मतदान केंद्र संख्या 119 पर ईवीएम खराब। ईवीएम बदला गया। बछवाड़ा विधानसभा (142) के समसीपुर भिट्ठ बूथ संख्या 68 पर आधे घंटे देर से हुआ मतदान। ईवीएम बदलने के बाद वोटिंग शुरू। शेरपुरा: बरबीघा (170) के बूथ संख्या 33, कुसेरी में ईवीएम मशीन खराब। जमुई: सिकंदरा विधानसभा (240) बूथ 228 ,229 पर अभी तक नहीं शुरू हुआ है मतदान। इसके अलावा मुक्तापुर कल्याणलपुर विधानसभा क्षेत्र में मिल बंद होने के कारण जूट मिल के कर्मियों ने वोट का बहिष्कार किया है।
वहीं बेगूसराय विधानसभा (146) इलाके के मध्य विद्यालय बाघा स्थित मतदान केंद्र संख्या 189, 190 और 191 पर 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं की लगी लंबी लाइन लग गई। परबत्ता (151) बूथ संख्या 102 में महिला वोटर की जबरदस्त रुचि देखी जा रही है। सुल्तानगंज (157) से खबर है कि पहले एक घंटे में धीमा मतदान। बूथ संख्या 112 में 26 और 113 में 27 वोट पड़े।
गौरतलब हो कि कुल 13 हजार 212 मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 35 लाख 72 हजार 339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता अपनी ऊंगली से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। पहले चरण में 583 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 529 पुरुष एवं 54 महिला शामिल हैं। मतदान को लेकर 13 हजार 212 सेंट्रल यूनिट व 14 हजार 413 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Back to Top

Search