Comments Off on 36 हजार टन दाल जब्त, कुछ दिनों में दाम होंगे कम: जेटली 0

36 हजार टन दाल जब्त, कुछ दिनों में दाम होंगे कम: जेटली

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि जमाखोरी के खिलाफ तीन-चार दिनों से चल रही छापेमारी के दौरान 36 हजार टन दाल जब्त की गई है। आयातित दाल के साथ उसके बाजार में आने पर अगले कुछ दिनों में कीमतें कम होने लगेगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दालों की उपलब्धता एवं कीमत पर निगरानी के लिए गठित समूह की पहली बैठक के बाद जेटली ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में केन्द्र की निगरानी में राज्यों में 3290 छापेमारी कर अब तक 36 हजार टन दाल जब्त की गई है और छापेमारी अभी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जमाखोरी रोकना राज्यों की जिम्मेदारी है लेकिन उनके समय पर कार्रवाई नहीं करने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है।
जेटली ने कहा कि पांच हजार टन आयातित दाल आ चुकी है और तमिलनाडु ने 500 टन दाल उठाया है। आंध्र प्रदेश को 1800 टन दाल दिया जायेगा और मंगलवार के बाद वह उठाव शुरू करेगा। दिल्ली में 380 सफल बूथों और 103 केन्द्रीय भंडारों में अरहर दाल की बिक्री 120 रुपये प्रति किलो की दर से की जा रही है। तीन हजार टन और आयातित दाल शीघ्र ही आने वाली है।
उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर पैदावार कम होने के कारण जमाखोरी बढ़ी है जिससे कीमतों में तेजी आयी है। इसके साथ ही प्रमुख दाल उत्पादक देशों जैसे मलावी, मोजांबिक और म्यांमार में भी पैदावार प्रभावित हुई जिससे वैश्विक स्तर पर इसकी कीमतें बढ़ी हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि जब्त दाल शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध कराई जायेगी, लेकिन अभी से ही थोक में कीमतें कम होने लगी हैं और अगले कुछ दिनों में खुदरा में भी इसका असर दिखेगा।इस बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम के साथ ही वाणिज्य और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Back to Top

Search