

33 साल बाद एक बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में नजर आएंगी रेखा
ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई October 5, 2014 , by ख़बरें आप तककरीब 33 साल बाद एक बार फिर महानायक अमिताभ बच्चन और ब्यूटीफुल रेखा साथ-साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म है ‘शमिताभ’, जो आर बाल्की के निर्देशन में बन रही है। फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन पहले से ही चर्चा में हैं और अब साउथ के सुपरस्टार और बॉलीवुड मूवी ‘रांझणा’ फेम धनुष ने जानकारी दी है कि रेखा भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं।
धनुष ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे रेखा के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, “देखिए, ‘शमिताभ’ में मैं किसके साथ स्पेस शेयर कर रहा हूं। ये हैं वन एंड ऑनली रेखाजी”। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि रेखा का रोल अमिताभ बच्चन के अपोजिट होगा या नहीं। बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा के अलावा धनुष और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा भी अहम भूमिका हैं।
अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में किया है एक साथ काम :
बिग बी और रेखा ने ‘सुहाग'(1979), ‘खून पसीना’,(1977) ‘मिस्टर नटवरलाल'(1979), ‘दो अनजाने'(1976), ‘आलाप'(1977), ‘नमक हराम'(1973), ‘मुकद्दर का सिकंदर'(1978), और ‘सिलसिला'(1981) जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। 1981 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में दोनों ने एक साथ आखिरी बार काम किया था।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स