Comments Off on ’30 की उम्र वाले सभी को बेरोजगारी भत्ता दे बिहार सरकार’ 5

’30 की उम्र वाले सभी को बेरोजगारी भत्ता दे बिहार सरकार’

आमने सामने, बिहार

वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ तीन माह बाद भी नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 02 अक्तूबर से प्रारंभ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ तीन महीने बाद भी किसी को नहीं मिल रहा है. ‘अपने हिसाब से नियम-कानून न बनाएं सुशील मोदी’
मोदी ने आरोप लगाया कि चालू वित्तीय वर्ष में 2,040 करोड़ खर्च कर 17.81 लाख युवकों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाना है जबकि अब तक मात्र 30 हजार आवेदन को ही मंजूरी दी गई है. वहीं 5 लाख छात्रों को 4 लाख तक कर्ज दिलाने की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत भी मात्र 4 हजार आवेदन ही आ पाया है. दूसरी ओर सरकार 30 वर्ष की आयु के सभी युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने के बजाय वैसे आवेदकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दे रही है जो इंटर के बाद आगे की पढ़ाई कर रहे हैं.
इस बारे में उन्होंने कहा कि सरकार की शर्तों के अनुसार मैट्रिक व इंटर पास 25 वर्ष तक की आयु के युवक जो आगे की पढ़ाई छोड़ चुके हों को ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. आखिर इंटर के बाद आगे की पढ़ाई कर रहे या स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा अस्थायी, स्वरोजगार व अनुबंध आदि पर काम कर रहे युवकों को बेरोजगारी भत्ता से वंचित करने का क्या औचित्य है? सरकार इन शर्तों को अविलम्ब बदलें और 30 वर्ष तक की आयु के सभी बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दें.
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार सरकार के पास शराबबंदी के बाद पैसे की भारी कमी है, इसलिए अनावश्यक शर्तों को थोपकर व योजना लागू करने में विलम्ब कर उसकी कोशिश कम से कम युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की है.

Back to Top

Search