Comments Off on 3 महीने के निचले स्तर 28,850 पर पंहुचा सोना, चांदी भी फिसली 4

3 महीने के निचले स्तर 28,850 पर पंहुचा सोना, चांदी भी फिसली

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

घरेलू बाजार में गहनों की कमजोर मांग और विदेशी बाजारों में कमजोरी के चलते सोने की कीमतें 29,000 प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई। घरेलू सराफा बाजार में सोना 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। जबकि चांदी की कीमत औद्योगिक मांग घटने से 39,000 रुपए प्रति किलो तक आ गई।
राष्ट्रीय राजधानी में छिटपुट खरीददारी समर्थन के कारण 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों की 29,650 रुपए और 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता के रुख के लिए शुरुआत हुई। उसके बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच इसमें आगे और गिरावट आई और यह सप्ताहांत में करीब तीन महीने के निम्न स्तर क्रमश: 28,850 रुपए और 28,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 17 फरवरी को सोने का भाव गिरावट प्रदर्शित करता 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
बाजार जानकारों के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दर में वद्धि की संभावनाओं की वजह से कमजोर वैश्विक रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सप्ताह के दौरान न्यूयॉर्क में सोना कमजोरी दर्शाता 1,212.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से बहुमूल्य धातुओं का आयात सस्ता हो गया जिससे कीमतें प्रभावित हुई।

Back to Top

Search