Comments Off on 26/11 हमले के आरोपी ‘सूफियान’ को पाक ने दी क्लीन चिट 2

26/11 हमले के आरोपी ‘सूफियान’ को पाक ने दी क्लीन चिट

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

पाकिस्तान की जांच एजेंसी एफआईए (फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी) ने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड आतंकी सूफियान को क्लीन चिट दी है। सूफियान जफर 26/11 के मुंबई हमलों में हमलावरों को धन मुहैया कराने के आरोप में अभियुक्त है।एफआईए ने कहा है कि सूफियान के खिलाफ आतंकी हमलों के कोई सबूत नहीं हैं।
आतंकी सूफियान जफर को 26/11 हमले के आरोपों में ही कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। एफआईए के दस्तावेजों में कहा गया है कि सूफियान आतंकी संगठन लश्कर ए तैबा का पूर्व सदस्य है और उसने कुछ संदिग्ध खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे। लेकिन मामले सबूतों का अभाव बताते हुए एजेंसी ने सूफियान को बरी कर दिया।
स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा गया है कि गुरुवार को एजेंसी ने एक एंटी टेररिज्म कोर्ट में चार्जशीट पेश करते हुए कहा कि सूफियान के खिलाफ 26/11 हमले में कोई सबूत नहीं है।
हालांकि चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि सूफियान एक बैंक खाता में 14800 रुपए डाले थे। लेकिन यह आतंकवादी गतिविधि के लिए थे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला।

Back to Top

Search