Comments Off on 24 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे 1

24 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे

चुनाव, बिहार, विधान सभा

बिहार विधानसभा चुनाव 24 लाख से भी ज्यादा युवा मतदाता पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 6.68 करोड़ मतदाताओं में अब 3.61 प्रतिशत नए मतदाता जुड़ गए हैं।
बिहार विस चुनाव की मतदाता सूची में राजधानी पटना से सर्वाधिक नए मतदाता 1.42 लाख शामिल हुए हैं। दूसरे स्थान पर मधुबनी से 1.25 लाख युवा मतदाताओं के नाम चुनावी सूची में आए हैं। जबकि सबसे कम नए मतदाता देने वाला जिला शिवहर है, जहां से सूची में महज 1271 नए मतदाता जुड़े हैं। राज्य के 38 जिलों से कुल 24,13,024 नए मतदाता चुनावी सूची में शामिल हुए हैं। आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक माधोपुरा जिले से सूची में 18-19 साल के सबसे ज्यादा मतदाता शामिल हुए हैं। सूची में शामिल नए मतदाताओं में इन प्रतिशत 4.93 प्रतिशत है, जबकि भोजपुर से 4.77 प्रतिशत के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा है, वहीं इस उम्र के सबसे कम मतदाता देने वाला जिला सीवान रहा है। जहां का प्रतिशत 2.63 प्रतिशत ही रहा है। राज्य की कुल जनसंख्या में मतदाता 59 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा मतदाता पटना में हैं, जहां 68 प्रतिशत मतदाता हैं। जबकि सबसे कम मतदाता कटिहार में 53 प्रतिशत हैं।

Back to Top

Search