Comments Off on 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना 2

24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने के साथ मौसम पूर्वानुमान में मध्यम वर्षा की संभावना जतायी गयी है. प्रदेश में आगामी 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में राजधानी पटना में आम तौर पर बादल छाए रहने के साथ रूक-रूक कर बारिश होने, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिला में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटोरिया में 9 सेमी, तैयबपुर एवं उदाकिशुनगंज में 8-8 सेमी, झंझारपुर, किशनगंज एवं बसुआ में 7-7 सेमी, चढगढिया एवं मेहसी में 6-6 सेमी, निर्मली, चनपटिया, सुपौल, डी घाट, हथुआ एवं बांका में 5-5 सेमी, ठाकुरगंज, बेनीबाद, बहादुरगंज और मधेपुरा 44 सेमी, फुलपरास, रामनगर, जयनगर, डी ब्रिज, टेकारी, दरौली, सौलीघाट, जाले, मधवापुर, अहिरवलिया, गोपालगंज एवं दरभंगा में 3-3 सेमी, पटना शहर में 0.4 मिमी, गया शहर में 3.6 मिमी, भागलपुर में 3.2 मिमी तथा पूणर्यिा में 24.0 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी.
वहीं, पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 33.0, 28.8, 31.6 एवं 31.8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 25.5, 24.6, 24.0 एवं 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Back to Top

Search