Comments Off on 2जी मामले में राजा, कनिमोई के खिलाफ आरोपपत्र दायर 1

2जी मामले में राजा, कनिमोई के खिलाफ आरोपपत्र दायर

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई तथा 17 अन्य लोगों के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग के एक मामले में विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया।
आरोपपत्र में द्रमुख प्रमुख एम करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल, स्वान टेलीकाम प्राइवेट लि़ (एसटीपीएल) के प्रवर्तकों शाहिद उस्मान बलवा तथा विनोद गोयनका का भी नाम है। आरोप है कि एसटीपीएल के प्रवर्तकों ने द्रमुक के कलेंगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये दिए थे।
इस मामले में अंतिम रिपोर्ट में 10 लोगों व 9 कंपनियों को आरोपी बनाया गया है और ईडी ने अभियोग पत्र में इन लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानों के तहत अभियोग लगाया है।
कुसेगांव फूट्रस एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लि़ के निदेशकों आसिफ बलवा तथा राजीव अग्रवाल, बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी तथा कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार का नाम भी आरोपियों में शामिल है।
राजा, कनिमोई, शाहिद बलवा, विनोद गोयनका, आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल, करीम मोरानी तथा शरद कुमार के खिलाफ भी 2जी घोटाले में और मामले भी चल रहे हैं। सीबीआई इन मामलों में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

Back to Top

Search