Comments Off on 17% से अधिक नमी वाले धान की भी हो रही खरीद : संजय 6

17% से अधिक नमी वाले धान की भी हो रही खरीद : संजय

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि 2016-17 में धान खरीद नीति में बदलाव किया गया है. इस बार 17 फीसदी से अधिक नमी वाले धान की भी खरीद हो रही है, जो पहले नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए मापदंड तय हुए हैं.
निर्धारित मात्रा से अधिक नमी वाले धान के लिए एक से पांच किलो अधिक धान देना होगा. जितना धान पैक्स व्यापार मंडल केंद्र पर आ रहा है, सभी की खरीद हो रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के धान खरीद नहीं होने के आरोपों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि धान खरीद की मॉनीटरिंग के लिए डीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बना है.
रोज मोबाइल वेबसाइट पर सूचना मिल रही है कि किस किसान से कितनी धान खरीदी गयी और कितना भुगतान किया गया.
इस वर्ष धान बेचने वाले किसान को प्रति क्विंटल 1470 रुपये कीमत मिल रही है. जबकि, पिछले वर्ष 1410 रुपये मिली थी. झारखंड सरकार ने मात्र 130 रुपये का बोनस दिया तो सुशील मोदी उसका ढोल बजा रहे हैं. सिंह ने कहा कि इसबार किसानों से 150 क्विंटल तक धान की खरीद की जायेगी. इसके अलावा इस बार धान खरीद को लेकर कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. यानि सभी किसानों से धान लिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान खरीद की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने का आदेश दिया है.
धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है. पैक्स, व्यापार मंडल या राज्य खाद्य निगम के क्रय केंद्रों में जितना धान आयेगा उसकी खरीदारी होगी. धान खरीदने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के सभी किसानों को बिना किसी कठिनाई के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ सीधे मिल सके. सिंह ने कहा कि बिहार में खरीफ मौसम 2016-17 में रिकार्ड धान उत्पादन (134 लाख टन) होने की संभावना है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित करने के बजाय प्रति किसान धान खरीद की सीमा को 100 क्विंटल से बढ़ाकर डेढ़ सौ क्विंटल किया है.

Back to Top

Search