Comments Off on 15 रन से जीता सनराजइजर्स, मुंबई की लगातार पांचवीं हार 1

15 रन से जीता सनराजइजर्स, मुंबई की लगातार पांचवीं हार

खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

डेविड वार्नर के तूफानी अर्धशतक के बाद अंतिम तीन ओवरों में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल सात के यूएई चरण के अंतिम मैच में मुंबई इंडियन्स को आज यहां 15 रन से हरा दिया. मुंबई की यह लगातार पांचवीं हार है जो आईपीएल इतिहास का उसका सबसे खराब प्रदर्शन है.
हैदराबाद की टीम ने वार्नर (65) और राहुल (46) की तीसरे विकेट की 111 रन की साङोदारी की मदद से पांच विकेट पर 172 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम कीरोन पोलार्ड (78) के धमाकेदार अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी और उसे लगातार पांचवीं शिकस्त का सामना करना पडा. पोलार्ड ने 48 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के मारे.
हैदराबाद की ओर से इरफान पठान ने 10, भुवनेश्वर कुमार ने 17 जबकि डेल स्टेन ने 20 रन देकर दो दो विकेट चटकाए. आईपीएल सात की दो फिसड्डी टीमों की जंग में जीत के साथ सनराइजर्स के पांच मैचों में दो जीत से चार अंक हो गए हैं जबकि मुंबई को पहली जीत की तलाश है. टूर्नामेंट के आगे के मैच अब भारत में खेले जाएंगे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने आठ रन तक ही दो विकेट गंवा दिए. भुवनेश्वर कुमार ने पारी की अपनी दूसरी गेंद पर ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (01) को बोल्ड किया जबकि डेल स्टेन ने कोरी एंडरसन (01) को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराया.सलामी बल्लेबाज बेन डंक ने स्टेन पर चौका जडने के बाद करण शर्मा का स्वागत दो चौकों के साथ किया. वह हालांकि डेरेन सैमी की आफ कटर को विकेट पर खेल गए. उन्होंने 20 रन बनाए.
कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायुडू ने इसके बाद पारी को संभाला. रायुडू सात रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब स्टेन की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर और स्लिप के बीच से चार रन के लिए चली गई. दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया.
मुंंबई को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 106 रन की दरकार थी. पोलार्ड ने ऐसे में रन गति बढाने का जिम्मा उठाया. उन्होंने 13वें ओवर में अमित मिश्र को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्के और एक चौके सहित 19 रन जोडे. रायुडू ने करण और भुवनेश्वर पर चौके जडे लेकिन धवन ने 16वें ओवर में गेंद इरफान पठान को थमाई तो उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर ही उन्हें वार्नर के हाथों कैच करा दिया. रायुडू ने 27 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे.
पोलार्ड ने इस बीच पठान की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 17वें ओवर में फिर मिश्र को निशाना बनाया और इस लेग स्पिनर की पहली तीन गेंद पर छक्के और फिर चौका जडा. मिश्र के इस ओवर में 27 रन बने. मुंबई को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 31 रन की जरुरत थी. स्टेन ने 18वें ओवर में आदित्य तारे (07) को पवेलियन भेजा जबकि इस ओवर में केवल चार रन खर्च किए.
भुवनेश्वर ने इसके बाद हरभजन सिंह (01) की पारी का अंत किया और इस ओवर में सिर्फ सात रन दिए. मुंबई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और पठान ने पहली ही गेंद पर पोलार्ड को बोल्ड करके मुंबई की जीत की सभी उम्मीदें तोड दी. मिश्र काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 54 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिली.
इससे पहले हैदराबाद की टीम ने अंतिम सात ओवर में ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए 83 रन जुटाए. रोहित ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरोन फिंच ने जहीर खान के पहले ओवर में दो चौके जडे लेकिन बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स के कप्तान शिखर धवन :06: को पहली स्लिप में हरभजन सिंह के हाथों कैच करा दिया.
खेल आईपीएल लीड मुंबई दो अंतिम जहीर ने इसके बाद फिंच को भी कवर में डंक के हाथों कैच कराके हैदराबाद की टीम को दूसरा झटका दिया. वार्नर और राहुल ने इसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने हालांकि शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की. राहुल ने प्रज्ञान ओझा और जहीर पर चौके मारे जबकि वार्नर ने प्रज्ञान ओझा की गेंद को डीप मिड विकेट से उपर से छह रन के लिए भेजा. दोनों ने 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
वार्नर ने प्रज्ञान ओझा पर पारी का अपना दूसरा छक्का जडा जबकि कीरोन पोलार्ड की गेंद को भी लांग आन पर छह रन के लिए भेजा. वार्नर ने पोलार्ड की गेंद पर एक रन के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने लसिथ मलिंगा को 17वें ओवर में दूसरे स्पैल के लिए बुलाया और उनकी दूसरी गेंद पर ही प्रज्ञान ओझा ने शार्ट फाइन लेग पर वार्नर का कैच टपका दिया.
वार्नर ने कोरी एंडरसन का स्वागत डीप मिडविकेट पर छक्के के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर चिदंबरम गौतम को कैच दे बैठे. उन्होंने 51 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के जडे. डेरेन सैमी (10) ने आते ही एंडरसन पर छक्का और चौका मारा लेकिन इसी ओवर में पवेलियन लौट गए. इस ओवर में हालांकि 18 रन बने.
मलिंगा ने पारी के अंतिम ओवर में राहुल को विकेटकीपर गौतम के हाथों कैच कराया. उन्होंने 40 गेंद की पारी में तीन चौके मारे. मुंबई की ओर से जहीर ने 26 जबकि एंडरसन ने 18 रन देकर दो दो विकेट चटकाए. हरभजन सिंह ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Back to Top

Search