Comments Off on 12 फीसदी बढ़ा जीवन बीमा कंपनियों का नया कारोबार 2

12 फीसदी बढ़ा जीवन बीमा कंपनियों का नया कारोबार

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

जीवन बीमा कंपनियों की पहले साल की प्रीमियम आय मार्च 2014 को समाप्त साल में 11.6 प्रतिशत बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के अनुसार जीवन बीमा कंपनियों ने एक साल पहले 1.07 लाख करोड़ रुपये का प्रीमियम कारोबार किया था।
आलोच्य वित्त वर्ष में एलआईसी का नया प्रीमियम कारोबार 17.8 प्रतिशत बढ़कर 90,123.75 करोड़ रुपये हो गया। निजी बीमा कंपनियों का पहले साल की कुल प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2014 में चार प्रतिशत घटकर 29,517.38 करोड़ रुपये रह गई। यह पूर्व वित्त वर्ष में 30,747.85 करोड़ रुपये थी।
एसबीआई लाईफ की प्रीमियम आय 2.2 प्रतिशत घटकर 5,067.03 करोड़ रुपये, एचडीएफसी स्टेंडर्ड की प्रीमियम आय 9 प्रतिशत घटकर 4037.18 करोड़ रुपये, केनरा बैंक एचएसबीएन ओबीसी लाईफ की प्रीमियम आय 0.1 प्रतिशत घटकर 605.89 करोड़ रुपये रही।

Back to Top

Search