110 से ज्यादा आइएएस उतरे सुधीर के पक्ष में, किया प्रदर्शन
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार February 27, 2017 , by ख़बरें आप तकबिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार के पक्ष में रविवार को 110 से ज्यादा आइएएस अफसर उतर आये. राजभवन के सामने आइएएस अधिकारियों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर प्रदर्शन किया. पटना, छपरा, बेतिया समेत 30 से ज्यादा जिलों के् डीएम के अलावा एक दर्जन से ज्यादा विभागों के प्रधान सचिव या सचिव रैंक के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए. आइएएस की तरफ से इस तरह का विरोध प्रदर्शन संभवत: पहली बार किया गया है.
वे सुधीर कुमार और उनके परिवार को परचा लीक के आरोप में गिरफ्तार करने का विरोध कर रहे थे. डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक राजपाल रामनाथ कोविंद के साथ अधिकारियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता चली. इसके बाद बाहर निकलने पर एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बीएसएससी अध्यक्ष की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है. हम भी चाहते हैं कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये. इसलिए इसकी जांच सीबीआइ से की जाये.
बिहार पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है. किसी सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. जिस तरह से उनके पूरे परिवार की गिरफ्तारी हजारीबाग से की गयी, यह पूरी तरह से गलत है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को एसआइटी पटना बता रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मोहनिया एसडीओ के रूप में तैनात आइएएस जितेंद्र गुप्ता की गिरफ्तारी झूठे आरोप लगाकर कर ली गयी थी. इस मामले को बाद में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
राजभवन पर विरोध प्रदर्शन करने से पहले बिहार आइएएस एसोसिएशन के कार्यालय में सभी अधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई. इसमें कई अहम निर्णय लिये गये, जिसमें सबसे अहम है उस समय तक काला बिल्ला लगाकर काम करना, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है.
एसोसिएशन रोजाना अपनी कोर कमेटी की बैठक करेगी और अपडेट लेगी. साथ ही इसमें आगे की रणनीति भी तैयार की जायेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष, बीसीइसी के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन और टेक्निकल सर्विस रिक्रयूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष के पदों को कोई आइएएस अधिकारी भविष्य में स्वीकार नहीं करेगा.
जितने देर तक मिला प्रतिनिधिमंडल उतने देर तक खड़े रहे सभी
आइएएस एसोसिएशन की दोपहर दो बजे से शुरू हुई बैठक ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चली. इसके बाद इनका पूरा काफिला एसोसिएशन कार्यालय से निकलकर सीधे राजभवन पहुंचा.
राज्यपाल से एसोसिएशन की तरफ से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने अंदर पहुंचा, जिसमें एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, वित्त (व्यय) सचिव राहुल सिंह, देवेश सेहरा और अतुल प्रसाद शामिल थे. इसके बाद अन्य सभी अधिकारी राजभवन के बाहर एक-दूसरे का हाथ जोड़कर विरोध के रूप में तब तक खड़े रहे, जब तक इनका प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर बाहर नहीं निकल गया. सभी अपने-अपने तरह से इस मामले पर रोष प्रकट कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन में करीब एक दर्जन रिटायर्ड आइएएस अधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें पूर्व वित्त प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, राजस्व पर्षद के पूर्व अध्यक्ष आलोकवर्द्धन चतुर्वेदी समेत अन्य शामिल थे.
विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी सीएम समेत अन्य से मिलेगा एसोसिएशन
आइएएस एसोसिएशन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी से मुलाकात करेगा और अपनी बात को रखेगा. इससे पहले एसोसिएशन सीएम और सीएस से मुलाकात कर चुका है.
दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में छापेमारी
पटना. बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसअाइटी की कार्रवाई और तेज हो गयी है. एसआइटी की तीन टीमें बिहार से बाहर भेजी गयी हैं. दिल्ली में सुधीर कुमार के भाई की पत्नी मंजू के बहन के बेटे रंजन कुमार और आनंद बरार की तलाश की जा रही है. वहीं, अतुल और पवन गैंग के गोरेलाल, भोला की गिरफ्तारी के लिए बेंगलुरु और कोलकाता में छापेमारी हो रही है.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स