11 सौ करोड़ के धोखाधड़ी मामले में चिटफंड कंपनी के पांच स्थानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार May 9, 2018 , by ख़बरें आप तकसीबीआई रांची की टीम ने मंगलवार को चिटफंड कंपनी रियल बांड मार्केटिंग लिमिटेड के संचालक व उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की.
इस अधिकारियों ने केसरिया थाने के फुलतकिया गांव में विभिन्न बैंकों की पांच पासबुक, आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज समेत कई कागजात जब्त किये. आरोपितों पर निवेशकों का करीब 11 सौ करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप है. सीबीआई रांची की अपराध इकाई की टीम ने फुलतकिया निवासी सह चिटफंड कंपनी से जुड़े विजय कुमार गुप्ता, गुड्डू साह व मंजय कुमार उर्फ विपुल के घर पर छापेमारी की.
इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. सीबीआई ने जब्त कागजातों की सूची परिजनों को सौंप दी है. यहां बता दें कि चिटफंड कंपनी पूर्व जिला पार्षद सत्यदेव प्रसाद गुप्ता ने अपने बेटे सोनू सहित अन्य के नाम 2007 में दिल्ली में खोली थी. बिहार के गया व झारखंड के जामताड़ा से ज्यादा निवेश हुआ. वहां प्राथमिकी भी दर्ज है.
चार घंटे तक चली छापेमारी : स्थानीय पुलिस के साथ फुलतकिया गांव पहुंच कर टीम ने आरोपितों के घरों को घेर लिया. एक साथ तीनों के यहां छापेमारी की गयी. इस क्रम में बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, आईडी कार्ड, एसटी कार्ड, चेक बुक, एलआईसी का बांड, जमीन के दस्तावेज व प्रमाणपत्र के साथ अन्य कागजात जब्त किये गये.
बगहा में बेटी के घर पर छापेमारी में मिले कई दस्तावेज
बगहा : सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को बगहा बाजार में गुप्ता मार्केट स्थित संध्या देवी के मकान में घंटों छापेमारी की. संध्या देवी स्व. सुनील गुप्ता की पत्नी व कंपनी के संचालक मोतिहारी के केसरिया निवासी सत्यदेव प्रसाद गुप्ता की बेटी हैं.
ढाई घंटे तक चली जांच में टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की बात कही है. सीबीआई के डीएसपी दशरथ मुर्मू ने बताया कि कंपनी ने जामताड़ा में दर्जनों लोगों के साथ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने 2013 जामताड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
कांड संख्या 176/13 में सत्यदेव प्रसाद गुप्ता समेत अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया था. 2016 में हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच का निर्देश दिया. जांच के क्रम में सत्यदेव प्रसाद गुप्ता की बेटी का नाम आने के बाद सीबीआई की टीम मंगलवार को बगहा पहुंची. श्री मुर्मू ने बताया कि कुछ कागजात मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स