100 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें April 1, 2014 , by ख़बरें आप तक बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 100 रुपये घटा दिया गया है. उपभोक्ताओं को सालाना 12 सब्सिडी वाले सस्ते सिलेंडर मिलते हैं. इस कोटा के बाद मिलने वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में अब 1,080.50 रुपये से घटकर 980.50 रुपये हो गया है. इसी के साथ वैश्विक रख के अनुरुप विमान ईंधन या एटीएफ कीमतों में 4 प्रतिशत की कटौती की गई है.
इससे पहले फरवरी में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 107 रुपये घटाकर 1,241 से 1,134 रुपये किया गया था. उसके बाद पिछले महीने इसमें 53.50 रुपये की और कटौती की गई. दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 414 रुपये है. साल की शुरुआत में गैर घरेलू एलपीजी की दरों में 220 रुपये की भारी वृद्धि की गई थी, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में नरमी के बाद यहां भी दाम घटाए गए हैं.
इंडियन आयल कारपोरेशन ने बताया कि दिल्ली में एटीएफ का दाम 4 प्रतिशत यानी 3,025.34 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 71,800.21 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया है. पिछले महीने इसकी कीमतों में 753.34 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी. मुंबई में जेट ईंधन का दाम 77,322.6 रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर 74,105.16 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया था. विभिन्न हवाई अड्डों पर स्थानीय बिक्रीकर व वैट में अंतर की वजह से विमान ईंधन के दाम भिन्न होते हैं.
किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन का हिस्सा 40 फीसद बैठता है. विमान ईंधन में कटौती के बाद उडान के किरायों पर पडने वाले असर के बारे में किसी एयरलाइंस से टिप्पणी नहीं ली जा सकी. आईओसी ने कहा है कि 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर पर नुकसान घटकर 505.50 रुपये रह गया है. पिछले महीने तक यह नुकसान 605.50 रुपये व फरवरी में 656 रुपये प्रति सिलेंडर था. जनवरी में एलपीजी सिलेंडर पर 762.50 रुपये का नुकसान हो रहा था. आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलिमय विमान ईंधन व बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में हर महीने पिछले महीने की अंतरराष्ट्रीय कीमत के औसत के आधार पर संशोधन करती हैं.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स