1.60 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान से जुड़ा विनियोग विधेयक संख्या 2 ध्वनि मत से पारित
अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार, विधान सभा March 29, 2017 , by ख़बरें आप तकबिहार विधान सभा ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 1.60 लाख करोड रुपये के बजटीय प्रावधान से जुड़े बिहार विनियोग :संख्या 2: विधेयक 2017 को आज ध्वनि मत से पारित कर दिया. बिहार विधान सभा में मंगलवार को बिहार विनियोग :संख्या 2: विधेयक 2017 पर वाद-विवाद के बाद वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के जवाब से असंतुष्ट राजग सदस्यों के सदन से बहिर्गमन के बीच सदन ने इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया. इससे पूर्व सरकार की ओर से जवाब देते हुए सिद्दीकी ने राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति को बेहतर और नियंत्रण में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली प्रदेश की महागठबंधन सरकार ने विकास करना, गरीबी दूर करना और वित्तीय स्थिरता को अपना मुख्य एजेंडा के तौर पर चिह्नित किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश का सालाना बजट, जो पिछले साल की तुलना में 10.03 प्रतिशत अधिक है स्वयं बिहार की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है और राज्य सरकार सड़क निर्माण और बिजली आपूर्ति के अलावा मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लागू करने के प्रति कृत संकल्पित है. इस विधेयक पर वाद-विवाद के दौरान भाजपा विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी जो कि 1997 से 2005 तक प्रदेश की मुख्यमंत्री रही थीं, को प्रदेश में ‘जंगलराज’ के लिए जिम्मेदार ठहराये जाने पर राजद सदस्यों, भोला यादव और ललित यादव के जोरदार विरोध जताये जाने पर जदयू और कांग्रेस ने उनका साथ देते हुए भाजपा सदस्य से माफी मांगने की मांग की. दोनों पक्षों के इसे लेकर अपने तेवर कड़ा करने पर अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दोनों पक्षों के सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने तथा सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलने देने को कहा.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स