1 मई को खेले जाना वाला मैच अब पुणे में ही खेला जाएगा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इजाजत दी
क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, मुम्बई April 20, 2016 , by ख़बरें आप तकइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन का 1 मई को खेले जाना वाला मैच अब पुणे में ही खेला जाएगा। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीसीसीआई को इसकी इजाजत दे दी है।
1 मई को मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का मैच पुणे में कराने की अनुमति दे दी जबकि कुछ दिन पहले ही 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल के सभी मैच सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से बाहर कराने का फैसला दिया था।न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और एम एस कर्णिक की खंडपीठ ने यह अनुमति बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी की याचिका पर दी। उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि बीसीसीआई को 1 मई का मैच पुणे में ही कराने की अनुमति दी जाए।
हाई कोर्ट ने 12 अप्रैल को फैसला दिया था कि 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल के सारे मैच ट्रांसफर कर दिए जाएं। इसके बाद 13 मैच अन्य राज्यों को ट्रांसफर किए गए।
शेट्टी ने याचिका में 1 मई को होने वाला मैच पुणे में ही कराने की अनुमति मांगी थी क्योंकि एक दिन के भीतर मैच कहीं और कराने का बंदोबस्त संभव नहीं था। पुणे को 29 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ पुणे में खेलना है और बीसीसीआई और पुणे फ्रेंचाइजी के लिए 1 मई को महाराष्ट्र के बाहर मैच शिफ्ट करना संभव नहीं था क्योंकि एक दिन में सारे इंतजाम नहीं किए जा सकते। कोर्ट ने बीसीसीआई की दलीलें सुनने के बाद अनुमति दे दी लेकिन कहा कि यह अपवाद है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स