Comments Off on हुआ कर प्रशासन सुधार आयोग का गठन 11

हुआ कर प्रशासन सुधार आयोग का गठन

अर्थव्यवस्था, चेन्नई, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें

केंद्र सरकार ने कर दाताओं के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने और आयकर प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये कर प्रशासन सुधार आयोग का गठन किया है जिसमें निजी और सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। वित्त मंत्री के सलाहकार पार्थसारथी शोम ने बताया कि सरकार ने कर प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये यह कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि यहां हम कर नीति और कानून पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहें बल्कि कर प्रशासन के नियमों, विशेषताओं और ढांचागत सुधार पर गौर कर रहे हैं। कर प्रशासन सुधार आयोग के अध्यक्ष शोम ने बताया कि इस आयोग के गठन से आय कर विभाग अच्छे कर दाताओं के लिये बेहतर रास्ते निकाल सकेगा ताकि बुरे कर दाताओं को लक्ष्य किये जाने पर उन्हें कोई दिक्‍कत न उठानी पडे़। इससे समय पर कर का भुगतान नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने में भी मदद मिलेगी।

Back to Top

Search