Comments Off on हिरासत में लिये गए 52 आप विधायक 3 घंटे बाद रिहा, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने ड्रामा करार दिया 2

हिरासत में लिये गए 52 आप विधायक 3 घंटे बाद रिहा, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने ड्रामा करार दिया

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

7 पीएम आवास की ओर गिरफ्तारी देने बढ़ रहे 52 आप विधायकों को आज दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और करीब 3 घंटे बाद रिहा कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया कि इन विधायकों ने धारा 144 का उल्लंघन किया था, इस कारण इनकी गिरफ्तारी हुई। वहीं केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने आप विधायकों की इस हरकत को ड्रामा करार दिया।इस गिरफ्तारी और कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके जवाब दिया। दिल्ली पुलिस की ओर से क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी ताज हसन ने कहा, हमने वहीं कार्रवाई की जहां संज्ञेय अपराध की बात सामने आई। कल गाजीपुर मंडी समिति के सुरेंद्र गोस्वामी की शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस ने कहा, कि हमने पहले ही ये निर्णय ले लिया था कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होगी।
वहीं मोहनिया की गिरफ्तारी के बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए हमारे पास उन्हें गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने बताया कि संसद मार्ग पर आज 52 विधायकों की गिरफ्तारी हुई। इन लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन किया था।
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ ड्रामा करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें जनादेश दिया है दिल्ली की सेवा करने के लिए न कि सड़क पर ड्रामा करने के लिए। रिजिजू ने कहा कि अगर हम इस तरह केजरीवाल की हर हरकत पर जवाब देंगे तो काम कब करेंगे।

Back to Top

Search