Comments Off on हार से बौखलाये कप्‍तान कोहली को आया गुस्‍सा, पत्रकार से बोले- ‘आप ही चुन लीजिए प्‍लेइंग 11’ 2

हार से बौखलाये कप्‍तान कोहली को आया गुस्‍सा, पत्रकार से बोले- ‘आप ही चुन लीजिए प्‍लेइंग 11’

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

केपटाउन में 72 रन की करारी हार के बाद टीम इंडिया को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 135 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली की अगुवाई में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया का लगातार 10 सीरीज जीतने का सपना भी ध्‍वस्‍त हो गया है.
टीम इंडिया को बल्‍लेबाजों ने हराया. गेंदबाजों ने अपना पूरा काम किया, लेकिन अपने देश में रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी विदेश पहुंचे तो खेलना ही भूल गये. एक आउट हुआ तो दूसरा भी उसके पीछे हो लिये.
दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने 287 रन का मामूली स्‍कोर रखा था. यह स्‍कोर दुनिया की नंबर एक टीम के लिए कुछ खास नहीं था. जब टीम में एक से एक धुरंधर बल्‍लेबाज मौजूद होंतो कोई भी इसे बड़ा लक्ष्‍य नहीं कहेगा. मैच में टीम इंडिया को पूरा दिन खेलने के लिए मिला. लेकिन भारतीय बल्‍लेबाज अपनी गलती के कारण अपना विकट गंवाते चले गये और मेजबान टीम का मौक मिलता गया. अफ्रीका ने न केवल टीम इंडिया के लगातार 9 शृंखला जीतने के अभियान को रोका बल्कि 25 साल बाद अफ्रीकी धरती पर शृंखला जीतने के सपने को भी चूर-चूर कर दिया.
बहरहाल हार के बाद कप्‍तान कोहली ने भी अपने बल्‍लेबाजों को जमकर लताड़ा और हार का ठीकरा बल्‍लेबाजों पर फोड़ा. हार से कोहली तिलमिला गये हैं. कोहली को गुस्‍सा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में देखने को मिला.
कोहली पर पत्रकारों ने सवाल का बौछार शुरू किया तो कोहली तिलमिला गये. कोहली से जब एक पत्रकार ने प्‍लेइंग 11 के बारे में पूछा तो गुस्‍से से लाल हो गये. कप्‍तान ने अपना आपा खोते हुए पत्रकार के सवाल का जवाब देने से मन कर दिया, लेकिन अगले ही पल उन्‍होंने कहा, ‘आप मुझे बता दें कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होती है. हम परिणामों के अनुसार प्लेइंग 11 तय नहीं करते. आप हमें बता दें कि सही प्लेइंग 11 क्‍या है, हम उसी के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.

Back to Top

Search