हाइब्रिड से खेती कर लाभ उठाने का मौका
कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें May 29, 2014 , by ख़बरें आप तकधान उत्पादन के क्षेत्र में कई बड़े प्रयोग हुए हैं. इनमें उन्नत प्रभेद के बीज और खाद का इस्तेमाल भी शामिल है. इनके जरिये किसान अच्छी उपज हासिल कर रहे हैं. बाजार में धान के कई किस्म के हाइब्रिड बीज उपलब्ध हैं. इसके इस्तेमाल से किसान कम लागत व कम समय में अधिक मुनाफा पा सकते हैं. प्रगतिशील और जागरूक किसान ऐसे बीजों के विक्रय केंद्रों से नियमित संपर्क में हैं और हाइब्रिड बीजों की नयी-नयी किस्मों के बारे में जानकारी हासिल कर कर रहे हैं. ऐसे बीजों के बारे में बता रहे हैं संदीप कुमार.
धनंजय 5402
उपयोग : किसान यदि इस बीज का इस्तेमाल करते हैं. तो 125-130 दिनों में धान की फसल कटाई के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है. लागत कम उत्पादन अधिक होता है. प्रति एकड़ बीज की खपत मात्र छह किलोग्राम है. लेकिन उत्पादन की क्षमता 30-35 क्विंटल है. यह बीज हाइब्रिड है. इस बीज को लगाने पर धान के पौधे की ऊंचाई 100-105 सेंटीमीटर होती है. चावल के दाने का आकार लंबा व मोटा होता है. चावल खाने में हल्का सुगंधित, स्वादिष्ट चिपचिपाहट रहित व पकाने में उत्तम होता है. इसमें फसल लगने वाले रोग व कीटों से लड़ने की क्षमता अधिक होती है. जिसकी वजह से फसल की क्षति बहुत ही कम होती है. सिंचाई के लिये पानी की आवश्यकता कम पड़ती है. किसी भी मिट्टी में इस बीज का इस्तेमाल खेती के लिए किया जा सकता है. वजनदार होने के कारण बाजारों में मांग अधिक है जिससे किसानों को अधिक मुनाफा मिलता है. कई जिलों में ज्यादतर किसान खेती कर अधिक लाभ कमा प्राप्त कर रहे हैं.
बुआई का समय : मई के प्रथम दिन से 15 जुलाई तक इसकी बुआई कर सकते हैं. रोपाई के 20-25 दिन तक पौधे आने शुरू हो जाते हैं.
कीमत : लगभग 250 रुपये किलोग्राम है.
सुरुचि रफ्तार 5629
उपयोग : यह धान के लिए सबसे अच्छे किस्म का बीज माना जाता है. यह पूरी तरह से हाइब्रिड बीज है. इस बीज से खेती करने पर कम अवधि में अधिक उत्पादन होता है. इसका बीज का उपयोग करने पर 100-105 दिनों में धान की फसल कटाई के लिये तैयार हो जाती है. इसमें पौधे की ऊंचाई 90-95 तक होती है. पानी की जरूरत कम होती है. सभी तरह की मिट्टी में इसका उपयोग किया जा सकता है. प्रति एकड़ बीज की खपत छह किलोग्राम है . जबकि उत्पादन की क्षमता 22 क्विंटल है. इसमें रोग व कीट प्रतिरोध की क्षमता अधिक रहती है. इसका चावल हल्का सुगंधित,स्वादिष्ट व चिपचिपाहट रहित होता है. और यह पुलाव के लिये अच्छा होता है. चावल का दाना लंबा व पतला होता है. कम अवधि फसल में तैयार हो जाने से खेत में दूसरी खेती की जा सकती है. जैसे मटर, सब्जी, आलू, तंबाकू की खेती की जा सकती है. साथ ही ऊंची जमीन पर इस बीज से खेती कर धान की फसल उगायी जा सकती है.
बुआई का समय : खरीफ फसल मई प्रथम सप्ताह से जुलाई के अंत तक हो सकती है. वहीं रबी फसल नवंबर के प्रथम सप्ताह से दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक होती है. जबकि रोपाई के बाद 20-25 दिनों के अंदर पौधे आने शुरू हो जाते हैं. अधिक समय तक जल भराव वाले खेत में इस बीज का उपयोग न करें तो बेहतर होगा.
कीमत : इस बीज की अनुमानित दर लगभग 250-300 रुपये किलोग्राम है.
धनदेव 5401
उपयोग : इस बीज का उपयोग करने से 30-32 क्विंटल धान का उत्पादन होता है. वह भी बहुत ही कम समय में. 125-130 दिनों में फसल कटाई के लिये तैयार हो जाता है. बुआई के 20-25 दिनों के बाद पौधे आने शुरू हो जाते हैं. सिंचाई की जरूरत भी बहुत ही कम होती है. इसकी खासियत है कि इस बीज को किसी भी मिट्टी में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें लगने वाले रोग व कीटों से लड़ने की क्षमता अधिक होती है. खाने में इसका चावल स्वादिष्ट तो होता ही है साथ ही चिपचिपाहत रहित होता है. बाजारों में मांग को देखते हुए मूल्य अधिक मिलता है. जिससे किसानों को ज्यादा-ज्यादा से मुनाफा प्राप्त होता है.
बुआई का समय : मई प्रथम दिन से 15 जुलाई तक होता है.
कीमत : इस बीज की अनुमानित दर लगभग 270 रुपये प्रति किलोग्राम है.
एमआरपी 5568
उपयोग : यह हाइब्रिड बीज है. खेती के समय पानी की अधिक आवश्यकता नहीं पड़ती है. 125-130 दिनों में फसल पूरी तरह से कटाई के लिए तैयार हो जाता है. एक एकड़ में छह किलोग्राम बीज लगता है. और प्रति एकड़ 30-32 किलोग्राम धान उपलब्ध होता है. यह बीज सभी तरह की मिट्टी के लिये उपयुक्त है. इस बीज से उपजे चावल के दाने खाने में स्वादिष्ट होते हैं. इस बीज की मांग प्राय: सभी जिलों में है.
बुआई का समय : मई के प्रथम से 15 जुलाई तक किसान बुआई कर सकते हैं.
कीमत : लगभग 250 रुपये प्रति किलोग्राम.
एमआरपी 5406
उपयोग : यह बीज धान के लिए उत्तम माना जाता है. एक एकड़ में छह किलोग्राम बीज लगता है. और प्रति एकड़ 28-30 किलोग्राम धान का पैदावार होता है. खेती के दौरान पानी की खपत कम होती है. बुआई के बाद 115 से 120 दिनों में फसल कटाई के लिये तैयार हो जाता है. किसानों को बाजारों में इसका मूल्य अधिक मिलता है.
बुआई का समय : मई के प्रथम दिन से 15 जुलाई तक बुआई कर सकते हैं.
कीमत : बीज की अनुमानित दर 270 रुपये प्रति किलोग्राम है.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स