Comments Off on हर दिन 2 करोड़ कॉल ड्रॉप कर रहा है एयरटेल: रिलायंस जियो 1

हर दिन 2 करोड़ कॉल ड्रॉप कर रहा है एयरटेल: रिलायंस जियो

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

रिलायंस जियो ने इंटरकनेक्शन के मुददे पर भारती एयरटेल पर फिर निशाना साधते हुए कहा है कि इसके चलते दोनों कंपनियों के नेटवर्क के बीच हर दिन दो करोड़ कॉल विफल हो रही हैं। यानी कॉल करने वाले को नंबर नहीं मिलता या नेटवर्क व्यस्त दिखाता है।
उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह रिलायंस जियो को और अधिक प्वाइंट आफ इंटरकनेक्शन ‘पीओआई’ उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेगी। रिलायंस जियो इन्फोकाम लिमिटेड ने भारती एयरटेल के बयान का स्वागत किया है लेकिन कहा है, एयरटेल ने जितने पीओआई जारी करने का प्रस्ताव किया है वे बहुत कम हैं।
रिलायंस जियो ने कहा है,दोनों कंपनियों के नेटवर्क के बीच हर दिन दो करोड़ से अधिक कॉलें विफल हो रही हैं जो कि सेवाओं की गुणवत्ता के मानकों के लिहाज से चेतावनी परक है।

Back to Top

Search