हम तो ऐसे ही चले आते हैं, अदालत बुलायेगी तो उत्साह से दौड़ते चले आयेंगे : रघुवंश सिंह
झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार January 4, 2018 , by ख़बरें आप तकरांची में सीबीआइ की विशेष कोर्ट में आज चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला होना था. पूर्व की तरह इस दौरान आज भी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोर्ट परिसर में मौजूद थे और लालू पर आज फैसला टलने तक सुबह से दोपहर तीन बजे तक लगातार मीडिया के हर सवाल का जवाब देते रहे. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे तो ऐसे ही कोर्ट चले आते हैं और जब अदालत बुलायेगी तो वे और उत्साह से दौड़ते चले आयेंगे.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह बयान कोर्ट की अवमानना के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में दिया. हाल में मीडिया में खबर आयी है कि कोर्ट ने उन्हें व राष्ट्रीय जनता दल के कुछ अन्य नेताओं व कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी को कोर्ट पर टिप्पणी किये जाने के मामले में नोटिस भेजा है और 23 जनवरी को पेश होने को कहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह से आज एक टीवी पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें इस संबंध में नोटिस मिल गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अभी कोई नोटिस नहीं मिला है, हां उन्होंने ऐसा सुना जरूर है.रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे ऐसे ही कोर्ट चले आते हैं और अगर वह बुलायेगी तो वे और उत्साह से दौड़े चले आयेंगे.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स