Comments Off on हफ्ते में छह घंटे 40 मिनट मेकअप में लगाती हैं महिलाएं 2

हफ्ते में छह घंटे 40 मिनट मेकअप में लगाती हैं महिलाएं

आधीआबादी, ताज़ा समाचार

सभी महिलाओं का सुंदर दिखने का काफी शौक होता है. वो अपनी सुंदरता पर काफी वक्त देती भी हैं. एक अध्ययन में सामने आया है कि साधारण तौर पर एक महिला हर सप्ताह 6.40 घंटे अपने अपने रूप को संवारने के लिए खर्च करती हैं. वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक द टुडे शो और एओएल द्वारा कराये गये एक शोध में पाया गया कि पुरुष औसत रूप से 4.5 घंटा प्रति सप्ताह अपने रूप निखारने पर खर्च करते हैं, जबकि एक महिला औसत रूप से 6.4 घंटा इस पर देती
किशोर और भी अधिक औसत 7.7 घंटा इस पर प्रति सप्ताह देते हैं. इस शोध में 2,000 वयस्कों और 200 किशोर-किशोरियों के बीच सर्वेक्षण किया गया. इसमें पाया गया कि 60 फीसदी वयस्क महिलाओं में हर सप्ताह कम से कम एक बार अपने बारे में नकारात्मक खयाल आता है. यह बात 36 फीसदी पुरु षों पर लागू होती है. इस सर्वे में यह भी पाया गया कि महिलाओं की प्रमुख चिंता पेट है. 40 फीसदी महिलाओं ने अपनी त्वचा, 39 फीसदी ने थाइज, 32 फीसदी ने बाल, 29 फीसदी ने चर्बी और 29 फीसदी अन्य ने कमियों को लेकर संजीदगी दिखाई. पुरुषों के मामले में 52 फीसदी ने पेट, 24 फीसदी ने उड़ते बाल और 23 फीसदी ने त्वचा को लेकर संजीदगी दिखायी है

Back to Top

Search