Comments Off on हज यात्रियों का पहला काफिला पटना से गया रवाना 7

हज यात्रियों का पहला काफिला पटना से गया रवाना

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

आज हज यात्रियों का पहला काफिला पटना से गया रवाना हो रहा है. पटना से गया तक पुलिस सुरक्षा (पुलिस स्कार्ट) में आजमीन-ए-हज प्रतिदिन जाएंगे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने बताया कि हज को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. हज यात्रियों को समय पर गया एयरपोर्ट पहुंचाने व रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. हज यात्रियों को ले जाने के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था की गयी है.
बिहार से कुल 4,798 आजमीन-ए-हज जाएंगे
श्री अहमद शुक्रवार को हज भवन परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि 14 से 28 जुलाई तक आजमीन-ए-हज मक्का व मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. इस वर्ष बिहार से कुल 4,798 आजमीन-ए-हज जाएंगे. कुल 5156 आवेदन आए थे. इनमें 362 आवेदनकर्ताओं ने विभिन्न कारणों से यात्रा स्थगित कर दी. हज यात्रियों के साथ 22 खादिम उल हुज्जाज व दो पर्यवेक्षक भी जाएंगे. एक बच्चा भी हज को जा रहा है. मंत्री ने हज यात्रियों की संख्या में कमी को लेकर कहा कि खुदा का नाम लेने वालों की संख्या कम हो जाए, तो इसके लिए हम सभी दोषी हैं. सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है.
पुलिस सुरक्षा में गया तक जाएंगे यात्री
मंत्री ने कहा कि पटना स्थित हज भवन में हज यात्रियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गयी है. हज भवन में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए 40 पुलिसकर्मी एवं एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हज भवन परिसर में 24 घंटे चिकित्सकीय टीम की तैनाती है. टीकाकरण की भी व्यवस्था की गयी है.
मंत्री ने बताया कि एक दिन पूर्व गया जाकर उन्होंने हज अभियान की तैयारियों की समीक्षा की. एयर इंडिया को रास्ते में खाने के लिए एक की जगह दो मिठाई देने और चावल की मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, राज्य हज कमेटी के चेयरमैन सोनू बाबू, सचिव राशिद अहमद व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कब-कब भरी जाएगी उड़ान
बता दें कि, इस बार 4798 आजमीन हज यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो रहा है. जिसमें 150 लोग शामिल होंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि हज के लिए एक दिन में बिहार के गया से 4-4 फ्लाइट उड़ रही है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 14 जुलाई से 28 जुलाई तक हज यात्रियों के लिए एयर इंडिया की उड़ानें होंगी. 14 से 17 जुलाई तक एक- एक उड़ान, 18 से 20 व 22 जुलाई को दो-दो, 23 को तीन, 24 को दो, 25 को तीन, 26 को चार, 27 को पांच और 28 जुलाई को चार उड़ानें भरी जाएंगी.
70 रजाकार लगे हैं सेवा में
हवाईअड्डा के द्वारा वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें हजयात्रियों के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था है. महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग आवासीय व्यवस्था की गई है. हजयात्रियों की सेवा में 70 रजाकार लगाए जा रहे हैं. उन्हें पास भी निर्गत किया जा चुका है. गया बॉर्डर से ही हजयात्रियों को रिसीव कर यहा तक लाया जाएगा. इसके लिए पटना जिला से भी समन्वय रखा जाएगा, ताकि हजयात्रियों को समय से लाया जा सके.

Back to Top

Search