Comments Off on स्वच्छ भारत अभियान के लिए 1.5 अरब डॉलर का ऋण मंजूर 1

स्वच्छ भारत अभियान के लिए 1.5 अरब डॉलर का ऋण मंजूर

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

विश्व बैंक ने महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के लिए 1.5 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी विश्व बैंक के भारत में क्षेत्रीय निदेशक ओनो रूल ने बुधवार को दी।ओनो रूल ने कहा कि इसका मकसद 2019 तक भारत सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सभी नागरिकों को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने और खुले में शौच को समाप्त करने के अभियान में मदद करना है। उन्होंने कहा कि भारत में हर 10वीं मौत स्वच्छता के अभाव से जुड़ी है और अध्ययन यह बताता है कि कम आय वाले परिवार साफ-सफाई की खराब व्यवस्था से सर्वाधिक प्रभावित होते हैं।
विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में 2.4 अरब लोगों के पास स्वच्छ माहौल में रहने की सुविधाएं नही है और इसमें 75 करोड़ से अधिक भारत में रहते हैं। कुल 2.4 करोड़ लोगों में से 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं।भारत में करीब 50 करोड़ ग्रामीण आबादी खुले में शौच करती है, जिससे न केवल वे बीमार और परेशान होते हैं बल्कि आर्थिक नुकसान भी होता है।

Back to Top

Search