Comments Off on स्पेन के पीएम(मारिओनो राजॉय) को भरी सभा में युवक ने घूंसा जड़ा 1

स्पेन के पीएम(मारिओनो राजॉय) को भरी सभा में युवक ने घूंसा जड़ा

ऑडियो, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

स्पेन के प्रधानमंत्री मारिओनो राजॉय को बुधवार देर रात उस समय एक अजीब वाकये से गुजरना पड़ा, जब एक 17 साल के किशोर ने उन्हें घूंसा जड़ दिया। घूंसा इतना जबरदस्त था कि पीएम का चश्मा टूट गया और चेहरा लाल हो गया। सुरक्षा बलों ने हमला करने वाले को गिरफ्तार लिया है।
स्पेनिश पीएम राजॉय पर हमला उस समय हुआ जब वह अपने प्रभुत्व वाले पोंटेवेड्रा इलाके में चुनावी रैली से पहले पदयात्रा पर निकले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर सेल्फी लेने के बहाने राजॉय के पास पहुंचा और उनके चेहरे पर जोड़दार घूंसा जड़ दिया। हालांकि, हमले के बाद भी पीएम ने अपनी यात्रा जारी रखी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें प्रधानमंत्री पर हमला करने वाले लड़के ने काले रंग की जैकेट पहन रखी है। वीडियो में दिखता है कि हमलावर ने पीएम के चेहरे पर बाईं ओर जोरदार पंच मारा। घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। घटना के बाद प्रधानमंत्री बिना चश्मे के नजर आए। यही नहीं, वीडियो में उनकी गर्दन और चेहरे पर बायीं ओर चोट के निशान साफ दिख रहे थे।
हमला करने वाले की पहचान आंद्रेस डेल वी के रूप में हुई है। हमला करने के बाद डेल ने कहा, मैंने जो किया उससे मैं खुश हूं। वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में इस हमले को बेरोजगारी की समस्या से जोड़ा जा रहा है। पुलिस लड़के से पूछताछ कर रही है।

Back to Top

Search