

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप भी खरीद सकेंगे छात्र-छात्राएं
कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार July 18, 2017 , by ख़बरें आप तकबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से 12वीं पास छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप भी खरीद सकेंगे. इस पर सोमवार को शिक्षा विभाग ने बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया . अब तक 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए कोर्स के नामांकन शुल्क, हॉस्टल फीस के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से राशि दी जाती थी. इससे इस योजना के लिए छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही थी.
ऐसे में अब चार लाख रुपये तक मिलने वाले शिक्षा ऋण में अभ्यर्थी एक तय राशि तक लैपटॉप खरीद सकेंगे. लैपटॉप के लिए उन्हें कोटेशन देना होगा और उसी के आधार पर पूरे शिक्षा ऋण में से राशि स्वीकृत की जायेगी. लैपटॉप खरीद पर अंतिम सहमति कैबिनेट की बैठक में किया जायेगा.
शिक्षा सचिव रॉबर्ट चोंगथू की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंकों को अपने यहां सेल गठित करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि बैंक स्तर की शिकायतों का निबटारा वहीं किया जा सके. साथ ही बैंक भी सरकार व विभाग की तरह इस योजना के प्रचार-प्रसार में योगदान दे. इस पर बैंकों ने भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार- प्रसार की बात कही. शिक्षा विभाग के सचिव ने बैंकों के अधिकारियों के तबादले की वजह से सभी जिलों में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें इस योजना की जानकारी मिल सके.
इसके अलावा जिन बैंकों की शाखा में में ऑनलाइन सुविधा नहीं है और वहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर जो फॉर्म भरवाये गये हैं, उन्हें जल्द से जल्द ऑनलाइन किया जाये. शिक्षा सचिव रॉबर्ट चोंगथू ने बैंकों को समय पर छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को शिक्षा ऋण मिल सके और वे आगे की पढ़ाई जारी रख सकें. इसमें देरी न हो. विभाग ने स्पष्ट किया कि बैंकों को ऐसे छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए शिक्षा विभाग के एक नामित अधिकारी को हर जिले में लगाया गया है, जो उनका सहयोग करेंगे.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स