Comments Off on स्कूलों के पाठ्यक्रम में मेरी जीवनी शामिल न होः मोदी 33

स्कूलों के पाठ्यक्रम में मेरी जीवनी शामिल न होः मोदी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

गुजरात में प्राइमरी स्कूलों में अब नरेंद्र मोदी की जीवनी पढ़ाई जाएगी। हालांकि इस बारे में नरेंद्र मोदी की राय बिल्कुल जुदा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनका मानना है कि किसी जीवित व्यक्ति की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
मोदी ने कहा कि मैने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि कुछ राज्य सरकारें मेरी जीवनी को स्कूल पाठ्यक्रमों में शामिल करना चाहते हैं। मैं इस बात का बिल्कुल भी समर्थन नहीं कर सकता। मैं नहीं चाहता मेरी जीवनी को पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में कई महान लोग हुए हैं जिन्होंने आज देश को इस मुकाम तक पहुंचाया है। देश के युवाओं को इन लोगों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए, इनकी जीवनी को पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए जिससे हमारे युवा सीख ले सकें और आदर्श पुरुष बन सकें। गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने अगले साल से प्राइमरी स्कूलों के पाठ्यक्रम में मोदी की जीवनी शामिल करने का फैसला किया है। हालांकि कांग्रेस ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने गुरुवार को यहां कहा कि सरकार ने मोदी के अध्याय को प्राइमरी की पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने का फैसला किया है। बच्चे मोदी के जन्म, परिवार की पृष्ठभूमि, जीवन और राजनीति में संघर्ष के बारे में पढ़ेंगे। पाठ्यपुस्तक के जरिये बच्चे मोदी के संघ प्रचारक बनने से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक के सफर से प्रेरणा हासिल कर सकेंगे।
गुजरात कांग्रेस ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी को खुश करने के बजाय राज्य सरकार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत जरूरतमंद छात्रों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करानी चाहिए।

Back to Top

Search