Comments Off on सोहेल महमूद बने भारत में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त, बासित की छुट्टी 3

सोहेल महमूद बने भारत में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त, बासित की छुट्टी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान ने अब्‍दुल बासित को हटाकर सोहेल महमूद को भारत में अपना नया उच्चायुक्त बनाया है. महमूद ने आज अपना कार्यभार संभाल भी लिया है. सोहेल 1985 में पाकिस्तान विदेश सेवा में शामिल हुए थे. उन्हें पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ का काफी करीबी माना जाता है.
सोहेल महमूद पाकिस्‍तान के एक टॉप डिप्‍लोमैट हैं. उन्‍हें वर्ष 1985 में पाकिस्‍तान की विदेश सेवा में शामिल किया गया था. भारत में महमूद का यह पहला कार्यभार है. विदेश में उनकी पहली नियुक्ति अंकारा स्थित पाकिस्तान दूतावास में हुई थी. वह तुर्की भाषा जानने वाले पाकिस्तान विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं. सोहेल को ऐसे समय भारत का उच्चायुक्त बनाया गया है, जब दोनों देशों में बातचीत लगभग बंद है.
सोहेल वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के अलग-अलग मिशन पर काम किया है. वर्ष 2009 से 2013 तक वह थाइलैंड में पाकिस्‍तान के राजदूत थे. गौरतलब हो कि अब्दुल बासित को पाकिस्तान ने 2014 में भारत का उच्चायुक्त बनाया था.

Back to Top

Search