Comments Off on सोमवार से सुबह 6:45 से 11:45 तक चलेंगी कक्षा आठ तक की कक्षाएं 11

सोमवार से सुबह 6:45 से 11:45 तक चलेंगी कक्षा आठ तक की कक्षाएं

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

राजधानी में चढ़ते पारा से सभी बेहाल हैं. ऐसे में स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने आदेश जारी करते हुए कक्षा आठ तक की कक्षाओं को सुबह 6:45 से लेकर 11:45 बजे तक चलाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी का निर्देश सोमवार से सभी स्कूलों को लागू करना होगा. जानकारी के मुताबिक, आगामी हीट वेब को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि आदेश को तत्काल प्रभाव से यानी सात मई, सोमवार से ही अगले आदेश तक जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय कक्षा आठ तक की कक्षाएं सुबह 6:45 से लेकर 11:45 बजे तक ही चलाएं.

Back to Top

Search